
बागपत: पुलिस की लापरवाही के चलते ग्राम नौरोजपुर गुर्जर में हैंडपंप के निर्माण को लेकर सांप्रदायिक बवाल हो गया। मामले में धारदार हथियार से प्रहार के साथ ही पथराव भी हुआ। पूरे विवाद में दोनों ही पक्षों के तकरीबन 13 लोग घायल हो गए। घटना के बाद से गांव में तनाव फैला हुआ है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से वहां पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
क्या है पूरा मामला
ग्राम नौरोजपुर गुर्जर में सरकारी हैंडपंप के निर्माण को लेकर सुरेश और मोहम्मद के पक्ष में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस बीच-बराव कर वापस आ गई। हालांकि शुक्रवार को एक बार फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामले में धारदार हथियार चले और जमकर पथराव हुआ। किसी तरह से लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह से विवाद को शांत करवाया। घटना के बाद घायलों को बागपत सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर कोतवाली पुलिस भी निरीक्षण के लिए पहुंची हुई है।
दोनों पक्षों ने की शिकायत
सुरेश का कहना है कि चबूतरा निर्माण का विरोध करते हुए विपक्षी मोहम्मद के पक्ष ने उन पर जानलेवा हमला किया। जबकि मोहम्मद का कहना है कि सुरेश के पक्ष ने उन पर हमला किया। कोतवाली पहुंचकर दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की। घटना के बाद से गांव में तनाव है। वहीं भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती भी गांव में कर दी गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
मुरादाबाद में बारातियों से भरी कार बिजली के खंबे और पेड़ से टकराई, 6 की मौत और 5 हुए घायल
रायबरेली में हैवान बने पिता ने बेटी का काटा गला, जानिए किस वजह से आहत होकर उठाया ऐसा कदम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।