बागपत में चबूतरे के निर्माण को लेकर सांप्रदायिक बवाल आया सामने, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

बागपत में चबूतरे के निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ही पक्षों में जमकर बवाल देखने को मिला। इस बीच पुलिस ने दोनों ही ओर से आई शिकायत को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

बागपत: पुलिस की लापरवाही के चलते ग्राम नौरोजपुर गुर्जर में हैंडपंप के निर्माण को लेकर सांप्रदायिक बवाल हो गया। मामले में धारदार हथियार से प्रहार के साथ ही पथराव भी हुआ। पूरे विवाद में दोनों ही पक्षों के तकरीबन 13 लोग घायल हो गए। घटना के बाद से गांव में तनाव फैला हुआ है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से वहां पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। 

क्या है पूरा मामला 
ग्राम नौरोजपुर गुर्जर में सरकारी हैंडपंप के निर्माण को लेकर सुरेश और मोहम्मद के पक्ष में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस बीच-बराव कर वापस आ गई। हालांकि शुक्रवार को एक बार फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामले में धारदार हथियार चले और जमकर पथराव हुआ। किसी तरह से लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। बाद में ग्रामीणों ने किसी तरह से विवाद को शांत करवाया। घटना के बाद घायलों को बागपत सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर कोतवाली पुलिस भी निरीक्षण के लिए पहुंची हुई है। 

Latest Videos

दोनों पक्षों ने की शिकायत 
सुरेश का कहना है कि चबूतरा निर्माण का विरोध करते हुए विपक्षी मोहम्मद के पक्ष ने उन पर जानलेवा हमला किया। जबकि मोहम्मद का कहना है कि सुरेश के पक्ष ने उन पर हमला किया। कोतवाली पहुंचकर दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की। घटना के बाद से गांव में तनाव है। वहीं भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती भी गांव में कर दी गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

मुरादाबाद में बारातियों से भरी कार बिजली के खंबे और पेड़ से टकराई, 6 की मौत और 5 हुए घायल

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे और वीडियोग्राफी के लिए पहुंची टीम, जमकर हुई नारेबाजी के बाद पुलिस ने भीड़ को हटाया

रायबरेली में हैवान बने पिता ने बेटी का काटा गला, जानिए किस वजह से आहत होकर उठाया ऐसा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद