चिन्मयानन्द केस: पीड़िता के पक्ष में कांग्रेस का बिगुल, शाहजहांपुर से लखनऊ तक पीड़िता के पक्ष में कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

Published : Sep 30, 2019, 12:56 AM IST
चिन्मयानन्द केस: पीड़िता के पक्ष में कांग्रेस का बिगुल, शाहजहांपुर से लखनऊ तक पीड़िता के पक्ष में कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

सार

स्वामी चिन्मयानंद द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले राजनीति धीरे धीरे गरमाती जा रहे है। समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी पीड़िता का समर्थन करते हुए बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी रविवार 30 सितंबर को शाहजहांपुर से लखनऊ के लिए पदयात्रा निकालने जा रही है। पदयात्रा में प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं । 

शाहजहांपुर( UTTAR PRADESH ). स्वामी चिन्मयानंद द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले राजनीति धीरे धीरे गरमाती जा रहे है। समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी पीड़िता का समर्थन करते हुए बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी रविवार 30 सितंबर को शाहजहांपुर से लखनऊ के लिए पदयात्रा निकालने जा रही है। पदयात्रा में प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं । 

चिन्मयानन्द  को बचाने में लगी है सरकार 
कांग्रेस के नेता विधानमंडल दल अजय कुमार लल्लू का कहना है की सरकार चिन्मयानन्द को बचाने में लगी है। सरकार चाहती है कि साक्ष्य के अभाव में स्वामी चिन्मयानन्द कानून के शिकंजे से बच जाएं। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने शाहजहांपुर में 30 तारीख को पदयात्रा निकालने के लिए बैठक की और रणनीति तैयार की। कांग्रेसी नेताओं ने पीड़िता के परिवार के लोगों से मुलाकात भी की।

सरकार के दबाव में पीड़िता को भेजा गया जेल 
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता का कहना है कि सरकार के दबाव में एसआईटी ने पीड़िता को ही आरोपी बनाकर जेल में डाल दिया है । जबकि चिन्मयानंद को एसी में इलाज दिया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि रविवार 30 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शाहजहांपुर से लखनऊ के लिए 185 किलोमीटर पद यात्रा निकालेंगे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे । इस यात्रा में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त