यूपी चुनाव के बीच कांग्रेस ने बदला अपना प्रत्याशी, जानिए जौनपुर विधानसभा सीट से कौन लड़ेगा चुनाव

यूपी चुनाव के बीच कांग्रेस ने जौनपुर विधानसभा सीट का प्रत्याशी बदल दिया है। अब इस सीट पर नदीम जावेद कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इसके पहले यहां से फैसल तबरेज हसन चुनाव लड़ रहे थे। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए राजनीतिक दल जोरो-शोरो से लगे हुए हैं। राज्य में दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। लेकिन अभी भी पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इन सबके बीच ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जौनपुर विधानसभा सीट का प्रत्याशी बदल दिया है। अब इस सीट पर नदीम जावेद कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इसके पहले यहां से फैसल तबरेज हसन चुनाव लड़ रहे थे।

Latest Videos

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कुमार ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस के साथ अपने दशकों पुराने रिश्ते को समाप्त कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमार ने अपना इस्तीफा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के बाहर राष्ट्रीय हितों की बेहतर सेवा कर सकते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में कुमार ने कहा, 'इस मामले पर विचार करने के बाद, मैंने ये निष्कर्ष निकाला है कि मौजूदा हालात और अपनी गरिमा को ध्यान में रखते हुए मैं पार्टी के बाहर बड़ी राष्ट्रीय समस्याओं की सबसे अच्छी तरह से सेवा कर सकता हूं। उन्होंने आगे कहा, इस तरह मैं 46 सालों के लंबे जुड़ाव के बाद पार्टी छोड़ रहा हूं। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा परिकल्पित उदार लोकतंत्र के वादे के आधार पर परिवर्तनकारी नेतृत्व के विचार से प्रेरित सार्वजनिक मुद्दों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने की उम्मीद करता हूं।'

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम