
रायबरेली (Uttar Pradesh). योगी सरकार के बुलावे पर विशेष सत्र में शामिल हुईं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कहा, मैं एक विधायक हूं, रायबरेली की जनता ने मुझे चुनकर भेजा है। सदन में मेरे भाषण को सुना जाए। मैंने दल गत राजनीति से उठकर बात की। न तो किसी की बुराई, न तो किसी की बड़ाई की। विकास के मुद्दे पर चर्चा थी। मुझे लगा अगर मेरे जैसे युवा विधायक इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करेंगे तो कौन करेगा? राष्ट्रपिता गांधी की 150वीं जयंती पर योगी सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। जिसका कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार किया था। इसके बावजूद अदिति सदन में पहुंची और अपनी बात रखी।
सदन में जाकर मैंने क्या गलत किया
उन्होंने कहा, मैं कोशिश करती हूं कि विकास के मुद्दों को उठाया जाए। फिर चाहें वो सदन में हो या रायबरेली में हो। ये अच्छा मौका था। मैं सदन में सिर्फ इसलिए गई, क्योंकि गांधी जी की 150वीं जयंती थी और इस पर स्पेशल सत्र बुलाया गया था। इसमें यूनाइटेड नेशनल की ओर 2030 तक विकास के मुद्दे पर चर्चा होनी थी। सदन में मैंने विकास और अपने शहर-क्षेत्र के मुद्दे पर चर्चा की। मैंने गलत क्या किया, समझ नहीं आ रहा।
Y श्रेणी की सिक्युरिटी मिलने पर कही ये बात
योगी सरकार द्वारा मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा पर उन्होंने कहा, इसी साल मई महीने में मेरी गाड़ी पर जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा हमला कराया गया था। मैं उस समय से प्रदेश सरकार से सिक्युरिटी की मांग कर रही थी। शासन-प्रशासन को लेटर लिखा, कोर्ट में भी इसके लिए गए थे। पिता जी का देहांत होने के बाद मैंने सीएम योगी से मांग की थी मेरी सिक्युरिटी का ख्याल रखा जाए। अब जाकर मुझे सुरक्षा दी गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।