रिहा होते ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फिर गिरफ्तार, 14 दिन के लिए भेजा गया जेल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आगरा में कांग्रेस की बसों को प्रदेश की सीमा के अंदर प्रवेश कराने के लिए गए थे। वहां पुलिस से कहासुनी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। देर शाम को उनको 20-20 हजार के दो निजी मुचलकों पर रिहा किया गया था। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू को रिहा होते ही हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात महानगर के भाऊराव देवरस अस्पताल में उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इसके बाद एसीजेएम के सामने पेश किया गया। वहां से उन्हे 14 दिन के  रिमांड पर जेल भेज दिया गया। बता दें कि अजय लल्लू और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से प्रदेश सरकार को मुहैया कराई गई बसों की सूची में ऑटो, एंबंलेंस व ट्रक जैसे वाहनों को देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

20 हजार के दो निजी मुचलके पर हुए थे रिहा
एक दिन पहले सुबह अजय कुमार लल्लू आगरा में कांग्रेस की बसों को प्रदेश की सीमा के अंदर प्रवेश कराने के लिए गए थे। वहां पुलिस से कहासुनी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। देर शाम को उनको 20-20 हजार के दो निजी मुचलकों पर रिहा किया गया था। 

Latest Videos

देर रात पुलिस ने किया फिर अरेस्ट
बीती देर रात पुलिस ने हजरतगंज में दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया। इसके बाद महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पताल गई। जहां उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इसके बाद अजय कुमार लल्लू को एसीजेएम के सामने उनके आवास रिवर बैंक कालोनी में पेश किया गया। जहां से 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इसलिए हुआ ऐसा
पुलिस के अनुसार कांग्रेस की तरफ से प्रदेश सरकार क 1079 बसों की सूची उपलब्ध कराई गई थी। जिसकी जांच संभागीय परिवहन अधिकारी, लखनऊ से कराई गई थी। सूची में 879 बसें निकलीं। 31 ऑटो और थ्री-व्हीलर और 69 एम्बुलेंस, स्कूल बस, डीसीएम, मैजिक और अन्य वाहन मिले। इतना ही नहीं एक ही नंबर का वाहन दो अलग-अलग सूचियों में दर्ज मिले। इस मामले में संदीप सिंह और लल्लू के खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेज में कूट रचना करने का मुकदमा मंगलवार को दर्ज किया गया था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result