क्या DM ने सिपाही से सैनेटाइज करवाए अपने जूते? अधिकारी ने खुद बताई फर्जी तस्वीर की असली कहानी

लॉकडाउन में कानपुर के डीएम डॉ ब्रह्म देव तिवारी के एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में एक सिपाही डीएम के जूतों के पास बैठा है। वायरल फोटो में बताया जा रहा है कि डीएम सिपाही से अपने जूते सेनेटाइज करवा रहे हैं

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2020 5:39 AM IST / Updated: Apr 28 2020, 12:35 PM IST

कानपुर(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस से जारी जंग में अधिकारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। लॉकडाउन में लोगों की मदद को लेकर प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। सभी अधिकारियों के पास इस समय बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में लॉकडाउन में कानपुर के डीएम डॉ ब्रह्म देव तिवारी के एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में एक सिपाही डीएम के जूतों के पास बैठा है। वायरल फोटो में बताया जा रहा है कि डीएम सिपाही से अपने जूते सेनेटाइज करवा रहे हैं। कानपुर के डीएम ने इस फोटो का खंडन किया है। 

सोमवार को कानपुर के डीएम डॉक्टर ब्रह्म देव तिवारी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो के साथ लिखा गया कि कोरोना हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने अपनी सुरक्षा में तैनात सिपाही से अपने जूते को सैनिटाइज कराया, जो एक सिपाही की वर्दी का अपमान है। फोटो पूरे प्रदेश में वायरल हो गई। लोग डीएम पर तमाम तरह तरह के कमेंट करने लगे। 

Latest Videos

डीएम बोले किया जा रहा दुष्प्रचार 
फोटो वायरल होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आखिरकार रात को डीएम ब्रह्म देव तिवारी खुद सामने आए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में मेरी एक फोटो को लेकर दुष्प्रचार किया गया है। उन्होंने बताया हम लोग कांशीराम हॉस्पिटल में डाक्टरों से बात कर रहे थे। उसी दौरान मुझे मेरे जूते के नीचे कुछ चीज दबी लगी, जिसको मैं झुककर देखने लगा। सुरक्षाकर्मी भी इस दौरान वही देखने लगा। इसी दौरान किसी ने फोटो खींचकर उसे वायरल किया। फोटो का दुष्प्रचार किया जा रहा है। जूते सेनेटाइज करवाने की बात पूरी तरह गलत है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh