डॉगी रानी ने झांसी में ब्लाइंड मार्डर का खुलासा किया। डॉग स्क्वायड की टीम में शामिल डॉगी हत्यारों को पहचानते ही तेज-तेज से भौंकने लगी। शहर के लहचूरा थाना क्षेत्र में 48 घंटे पहले 10 साल के मासूम की निर्मम हत्या हुई थी। इसी मामले की जांच के लिए पुलिस टीम पहुंची और मर्डर का खुलासा हुआ।
झांसी: उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में हो रही हत्याओं के खुलासे किए ही है लेकिन इस बार पुलिस से पहले हत्या का खुलासा एक डॉगी ने कर दिया। राज्य के झांसी जिले में 48 घंटे पहले 10 साल के मासूम की निर्मम हत्या हुई थी। जिसका चौंकाने वाला खुलासा पुलिस महकमे के डॉग स्क्वायड में शामिल रानी की मेहरबानी से हो गया। यह डॉगी झांसी पुलिस महकमे के डॉग स्क्वायड की सदस्य है, जिसने मौके पर जाते ही चार हत्यारों को पहचना लिया। इसके बाद वह जोर-जोर से भौंकने लगी।
पब्जी गेम खेलने के साथ अश्लील वीडियो को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में बीते 48 घंटे पहले 10 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई थी। मासूम का शव पड़ोस के कच्चे मकान में पड़ा हुआ मिला था। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि चार दोस्तों के बीच पब्जी गेम खेलने के साथ-साथ अश्लील वीडियो देखने को लेकर आपस में विवाद हो गया था। उसके बाद चार दोस्तों ने मिलकर 10 साल की मासूम की हत्या के बाद शव मृतक के पड़ोस के घर में छिपा दिया था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने हत्या के खुलासे में जुट गई और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। हत्या में प्रयुक्त रॉड को भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है।
डॉगी के पहचानने के बाद हत्यारोपी दोस्तों ने स्वीकारा गुनाह
एसएसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि जैसे ही डॉग स्क्वायड की सदस्य रानी गांव में पहुंची तो वह चारों दोस्तों को देखकर वह तेज-तेज से भौंकने लगी। रानी की निशानदेही पर पुलिस ने चारों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद हत्यारोपी दोस्तों ने हत्या की वारदात को स्वीकार लिया और पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मीणा कहते है कि इस हत्याकांड के अनावरण में डॉग स्क्वायड की भूमिका काफी अहम रही, जिसकी वजह से मात्र 48 घंटे में सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। आगे कहते है कि डॉगी रानी ने सभी चारों अभियुक्तों को पकड़वाया।
मेरठ: तेज धमाके के साथ फटे केमिकल से भरे कई ड्रम, देर रात तक उठती रहीं आग की लपटें
लखनऊ पहुंचा मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर, पिपराघाट में होगा अंतिम संस्कार