PUBG और वीडियो के लिए हुआ था विवाद, रानी की मेहरबानी से हुआ मासूम की हत्या का खुलासा

डॉगी रानी ने झांसी में ब्लाइंड मार्डर का खुलासा किया। डॉग स्क्वायड की टीम में शामिल डॉगी हत्यारों को पहचानते ही तेज-तेज से भौंकने लगी। शहर के लहचूरा थाना क्षेत्र में 48 घंटे पहले 10 साल के मासूम की निर्मम हत्या हुई थी। इसी मामले की जांच के लिए पुलिस टीम पहुंची और मर्डर का खुलासा हुआ।

झांसी: उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में हो रही हत्याओं के खुलासे किए ही है लेकिन इस बार पुलिस से पहले हत्या का खुलासा एक डॉगी ने कर दिया। राज्य के झांसी जिले में 48 घंटे पहले 10 साल के मासूम की निर्मम हत्या हुई थी। जिसका चौंकाने वाला खुलासा पुलिस महकमे के डॉग स्क्वायड में शामिल रानी की मेहरबानी से हो गया। यह डॉगी झांसी पुलिस महकमे के डॉग स्क्वायड की सदस्य है, जिसने मौके पर जाते ही चार हत्यारों को पहचना लिया। इसके बाद वह जोर-जोर से भौंकने लगी।

पब्जी गेम खेलने के साथ अश्लील वीडियो को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में बीते 48 घंटे पहले 10 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई थी। मासूम का शव पड़ोस के कच्चे मकान में पड़ा हुआ मिला था। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि चार दोस्तों के बीच पब्जी गेम खेलने के साथ-साथ अश्लील वीडियो देखने को लेकर आपस में विवाद हो गया था। उसके बाद चार दोस्तों ने मिलकर 10 साल की मासूम की हत्या के बाद शव मृतक के पड़ोस के घर में छिपा दिया था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने हत्या के खुलासे में जुट गई और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। हत्या में प्रयुक्त रॉड को भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है।

Latest Videos

डॉगी के पहचानने के बाद हत्यारोपी दोस्तों ने स्वीकारा गुनाह
एसएसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि जैसे ही डॉग स्क्वायड की सदस्य रानी गांव में पहुंची तो वह चारों दोस्तों को देखकर वह तेज-तेज से भौंकने लगी। रानी की निशानदेही पर पुलिस ने चारों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद हत्यारोपी दोस्तों ने हत्या की वारदात को स्वीकार लिया और पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मीणा कहते है कि इस हत्याकांड के अनावरण में डॉग स्क्वायड की भूमिका काफी अहम रही, जिसकी वजह से मात्र 48 घंटे में सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। आगे कहते है कि डॉगी रानी ने सभी चारों अभियुक्तों को पकड़वाया।

बकरीद पर उत्तर प्रदेश के 11 जिले संवेदनशील घोषित, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर थानेदार होंगे जिम्मेदार 

हरदोई: नशे में धुत युवकों ने बिजली के तार को बनाया झूला, पूरे मोहल्ले को घंटों तक झेलनी पड़ गई समस्या

मेरठ: तेज धमाके के साथ फटे केमिकल से भरे कई ड्रम, देर रात तक उठती रहीं आग की लपटें

लखनऊ पहुंचा मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर, पिपराघाट में होगा अंतिम संस्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat