कोआपरेटिव बैंक हेराफेरी मामला: लोकभवन सेक्शन आफिसर समेत 5 गिरफ्तार, महीनों पहले से चल रही थी प्लानिंग

कोआपरेटिव बैंक में 146 करोड़ की हेराफेरी मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में लोकभवन के सेक्शन ऑफिसर रामराज और महमूदाबाद सहायक बैंक मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक में 146 करोड़ की हेराफेरी मामले में साइबर क्राइम की टीम की पड़ताल के बाद 5 लोगों की भूमिका सामने आई। इस मामले में साइबर क्राइम थाने की रिपोर्ट के बाद एसटीएफ ने लोकभवन में तैनात सेक्शन ऑफिसर रामराज और महमूदाबाद के सहायक बैंक मैनेजर कर्मवीर सिंह समेत 5 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

साइबर क्राइम टीम के साथ एसटीएफ ने भी की पड़ताल 
इन सभी लोगों को कोआपरेटिव बैंक से 146 करोड़ की हेराफेरी करने के मामले में संलिप्त पाया गया। इस मामले को लेकर साइबर क्राइम थाने की टीम के साथ ही एसटीएफ ने भी पड़ताल शुरू की थी। दोनों ही संयुक्त टीमों के द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसमें बैंक से जुड़े कुछ और नाम भी सामने आए हैं। इन नामों के सामने आने के बाद दोनों ही टीमें जानकारी जुटाने में लग गई हैं। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना मो. मुस्लिम खां के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में लोकभवन में तैनात सेक्शन आफिसर रामराज, आशियाना  निवासी सीतापुर महमूदाबाद में कोऑपरेटिव बैंक में सहायक प्रबंधक कर्मवीर सिंह, शाहजहांपुर का ध्रुव कुमार श्रीवास्तव, बालागंज लखनऊ निवासी आकाश श्रीवास्तव और रायबरेली रोड निवासी भूपेंद्र शामिल है। साइबर क्राइम टीम इन सभी से पूछताछ में लगी हुई है। 

Latest Videos

महीनों पहले बनाई गई थी इतनी मोटी रकम उड़ाने की साजिश
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता लगा है कि पांचों को पूर्व बैंक प्रबंधक आरएस दुबे ने गिरोह से जोड़ा था। आरएस दुबे और इन सभी लोगों ने तकरीबन पांच माह पहले ही बैंक से इतनी मोटी रकम उड़ाने की साजिश रची थी। इसके लिए गिरोह के द्वारा कई जगहों पर मीटिंग भी की गई। योजनाबद्ध तरीके से आरएस दुबे साइबर एक्सपर्ट के दो से तीन युवकों के साथ बैंक में जाकर बैठता था। यह लोग घंटों तक यहां बैठते और बैंक में अपना लैपटॉप लगाकर काम भी करते थे। इस बीच आरएस दुबे और गिरोह से जुड़े साइबर एक्सपर्ट व अन्य लोगों ने बैंक के दो कर्मचारियों से यूजर आईडी औऱ पासवर्ड भी ले लिया। इसके बाद 146 करोड़ रुपए बिल्डर समेत आठ बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। समय रहते ही साइबर क्राइम टीम को इस मामले की जानकारी हुई और टीम ने इन सभी खातों को फ्रीज कर रुपया बैंक खाते में फिर से वापस मंगा लिया। 

आजम खां की सदस्यता रद्द होने पर जयंत ने उठाए सवाल, कहा- बीजेपी विधायक विक्रम सैनी पर नरमी का कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui