यूपी में सड़क पर उतरे 'यमराज', बोले-यम हैं हम, मास्क लगाओ नहीं तो मैं आ रहा हूं

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने एक दिन पहले कहा था कि प्रदेश में कोरोना जांच करने की क्षमता बढ़ाई गई है। बीते एक दिन में कुल 2,04,878 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 3,61,47,340 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। 

लखनऊ  (Uttar Pradesh) । यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए सख्ती बरती जा रही है।  वहीं, लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस-प्रशासन को तरह-तरह के हथकडे अपनाने पड़ रहे हैं। इसी बीच मुरादाबाद में एक कलाकार को 'यमराज' बनाकर सड़क पर उतरना पड़ा। मुरादाबाद में इस कलाकार ने एक भैंसा के साथ शहर में काफी देर तक भ्रमण किया। साथ ही यह कहता दिखा कि यम हैं हम, मास्क लगाओ नहीं तो आ रहा हूं। बता दें कि  गुरुवार को 8,490 नए मामलें सामने आए थे। जबकि प्रदेश में 39 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसके पहले बुधवार को यह संख्या 40 थी।  
 


धरती वासियों मेरा वर्कलोड मत बढ़ाओं

यमराज बने भानू राठौर ने शुक्रवार को मझोला थाना क्षेत्र के मिलन विहार मोहल्ले में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और बेवजह घरों से बाहर न निकलने के लिए समझाया। वो हाथ में माइक ले रखा था। इसके साथ ही हाथ में प्ले कार्ड लिया था, जिस पर लिखा था कि धरती के वासियों हमारा वर्क लोड मत बढ़ाओ। मास्क लगाओ और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करो। वह लोगों के बीच में जाकर कोरोना वायरस महामारी के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा कर रहा था।

Latest Videos

कोरोना जांच करने की बढ़ाई गई क्षमता
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने एक दिन पहले कहा था कि प्रदेश में कोरोना जांच करने की क्षमता बढ़ाई गई है। बीते एक दिन में कुल 2,04,878 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 3,61,47,340 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित मिले 8,490 नए मामले में से 50 प्रतिशत से अधिक केस लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर से आए हैं। प्रदेश में 39,338 कोरोना के सक्रिय मामलों में 22,904 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को 1084 लोगों को कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक 6,06,063 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts