नोएडा के करीब होने का खामियाजा मेरठ को भुगतना पड़ रहा है। मेरठ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है। यहां के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी लैब ने एक दिन पहले आठ लोगों में पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की थी। इसको अभी 24 घंटा भी नहीं बीता कि आठ और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। माना जा रहा है कि देर शाम तक मेरठ में इनका ग्राफ बढ़ सकता है।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस थर्ड स्टेज की ओर है। इस समय प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के मरीज मिलें हैं। जहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। नोएडा के बाद मेरठ में कोरोना के पॉजिटिव केस अप्रत्याशित रूप से बढ़े हैं। आंकड़ों के मुताबिक यूपी में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 95 तक पहुंच गई है, जिनमें नोएडा के 36 और मेरठ के 21 मरीज शामिल हैं। हालांकि अब तक कुल 14 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जो लोग स्वस्थ घोषित हुए हैं। इनमें आगरा के सात, नोएडा के चार, गाजियाबाद के दो व लखनऊ का एक व्यक्ति शामिल है।
कहां हैं कितने मरीज
नोएडा में 36 पॉजिटिव केस नोएडा के हैं। इनके अलावा मेरठ में 21, आगरा में 11, लखनऊ में नौ, गाजियाबाद में सात, पीलीभीत और वाराणसी में दो-दो और लखीमपुर खीरी, बागपत, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली व बरेली में एक-एक संक्रमित मिले हैं।
इस तरह नोएडा में फैला कोरोना
नोएडा में अभी तक जो 32 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। उनमें से कई एक बड़ी कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी हैं। कंपनी का एक अधिकारी बीते दिनों ब्रिटेन की यात्रा कर लौटा था। उसमें कोरोना वायरस पाया गया। इसके बाद वहां के दूसरे अधिकारी व कर्मचारी उसके संपर्क में होने के कारण संक्रमित होते चले गए।
बढ़ता जा रहा है मेरठ का ग्राफ
नोएडा के करीब होने का खामियाजा मेरठ को भुगतना पड़ रहा है। मेरठ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है। यहां के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी लैब ने एक दिन पहले आठ लोगों में पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की थी। इसको अभी 24 घंटा भी नहीं बीता कि आठ और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। माना जा रहा है कि देर शाम तक मेरठ में इनका ग्राफ बढ़ सकता है।
इसलिए मेरठ में बढ़ रहे मरीज
सीएमओ डा. राजकुमार के मुताबिक मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मिले सभी लोग महाराष्ट्र से आए एक संक्रमित के रिश्तेदार हैं, जो आपस में एक दूसरे के संपर्क में आकर संक्रमित हुए। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 मार्च को मेरठ के दौरे पर भी जा सकते हैं।