कोरोना का खौफ, अब ताजमहल समेत देशभर के 200 से ज्यादा स्मारक, पुरातत्व स्थल, संग्रहालय बंद

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब एक और निर्णय लिया गया है। संस्कृति मंत्रालय ने आज से ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के स्मारक, पुरातत्व स्थलों, संग्रहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है। 
 

लखनऊ (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब एक और निर्णय लिया गया है। संस्कृति मंत्रालय ने आज से ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के स्मारक, पुरातत्व स्थलों, संग्रहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि देश के प्रमुख स्मारकों में कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, अजंता एलोरा की गुफाओं समेत 200 से ज्यादा ऐतिहासिक स्मारकों, पुरातत्व स्थलों और संग्रहालयों हैं, जिन्हें  बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
 
आधे रह गए ताज पर सैलानी
सोमवार को ताजमहल पर महज 8709 सैलानी आए थे, जबकि बीते सोमवार को 15 हजार सैलानियों ने ताजमहल देखा था। इस सोमवार को 7533 भारतीय पर्यटक, 1104 विदेशी पर्यटक और सार्क के महज 52 सैलानी ही आए। आगरा किला में चार हजार तक और फतेहपुर सीकरी में दो से ढाई हजार सैलानी ही पहुंच रहे हैं। 

इन 11 जिलों में सिनेमाघर बंद

Latest Videos

संक्रमण से बचने के लिए लखनऊ सहित प्रदेश के 11 जिलों में मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर और क्लब अग्रिम आदेशों तक बंद करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए हैं। जिनमें लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्धनगर (नोएडा), गाजियाबाद, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रवस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज  शामिल हैं।

कोरोना की पहली और दूसरी जांच मुफ्त

स्वास्थ्य मंत्रलाय ने रविवार को स्पष्ट किया कि देश के सभी लोगों के लिए कोरोना की पहली और दूसरी जांच मुफ्त होगी। इन दोनों जांच के बाद ही कोरोना की पुष्टि होती है।

6 अस्पताल इलाज के लिए नामित

लखनऊ में छह अस्पतालों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए नामित किया गया है। केजीएमयू, सिविल हॉस्पिटल, लोहिया हॉस्पिटल, बलरामपुर हॉस्पिटल, लोकबन्धु और एसजीपीजीआई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। हालांकि जांच की सुविधा सिर्फ केजीएमयू में ही उपलब्ध है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts