हापुड़ के श्रेयांश जैन की दोस्ती न्यूयार्क में पढ़ाई के दौरान चीन की रहने वाली युवती सराह से हुई थी। फिर दोनों में न्यूयार्क में ही प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला किया। फिलहाल दोनों परिवारों ने शादी की सहमति दे दी है, लेकिन चीन में फैल रहा कोरोना वायरस शादी में रुकावट बन रहा था।
हापुड़ ( Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है, लेकिन एक प्रेमी जोड़े और उनके परिवार पर इसका असर नहीं पड़ा। कोरोना वायरस की दहशत के चलते वीजा नहीं मिल पाया था, जिसके कारण शादी की तारीख में फेरबदल करना पड़ा। हालांकि सरकार तक बात पहुंचाने पर उन्हें वीजा मिल गया और वो दिल्ली आ गए हैं। बता दें कि पहले इनकी शादी 9 फरवरी को होनी थी, लेकिन अब शादी वेलेंटाइन डे वाले दिन यानी 14 फरवरी को मुरादनगर स्थित मंडप में होगी।
भारत नहीं आ पा रही थी दुल्हन
कोरोना के कारण सराह (दुल्हन) के भारत आने पर प्रतिबंध लग गया था। हालांकि श्रेयांश जैन ( दूल्हे)के परिवार वालों ने काफी प्रयास किया। उन्होंने अपनी बात सरकार तक पहुंचाई।
इस तरह आ पाई भारत
श्रेयांश जैन के परिवार वालों ने सरकार को बताया कि सराह (दुल्हन) लंबे समय से पढ़ाई के बाद अमेरिका में रहकर नौकरी कर रही है। इतना ही नहीं वह काफी समय से चीन भी नहीं गई है। जिसके बाद दुल्हन को भारत आने का वीजा मिल पाया, लेकिन उसके परिजनों को चीन से भारत आने का वीजा नहीं मिल पाया है। अब दुल्हन न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच चुकी है और श्रेयांश औरह की शादी वेलेंटाइन डे वाले दिन 14 फरवरी को मुरादनगर स्थित मंडप में होगी।
ये है लव स्टोरी
हापुड़ के श्रेयांश जैन की दोस्ती न्यूयार्क में पढ़ाई के दौरान चीन की रहने वाली युवती सराह से हुई थी। फिर दोनों में न्यूयार्क में ही प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला किया। फिलहाल दोनों परिवारों ने शादी की सहमति दे दी है, लेकिन चीन में फैल रहा कोरोना वायरस शादी में रुकावट बन रहा था।