कोरोना को चौथी लहर ने यूपी में दी दस्तक, नोएडा में 13 व गाजियाबाद में 5 बच्चे हुए कोविड पॉजिटिव

नोएडा के सेक्टर 40 में स्थित खेतान पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्‍टूडेंट और टीचर समेत 16 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ इतनी संख्या में कोरिया मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए स्कूल बंद कर दिया है। 
 

Pankaj Kumar | Published : Apr 11, 2022 2:18 PM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते साल कोरोना (Covid 19) की दूसरी और तीसरी लहर के चलते बिगड़े हालातों में ढंग से सुधार भी नहीं हुआ था कि चौथी लहर ने यूपी में दस्तक देने शुरू कर दी हैं। सोमवार को यूपी के नोएडा से आई खबर ने एक बार फिर लोगों के भीतर कोरोना का डर पैदा कर दिया है। नोएडा के सेक्टर 40 में स्थित खेतान पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्‍टूडेंट और टीचर समेत 16 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ इतनी संख्या में कोरिया मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए स्कूल बंद कर दिया है। 

कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने के बाद खोले गए थे स्कूल
आपको बताते चलें कि प्रदेश में तीसरी लहर ने बहुत अधिक असर नहीं दिखाया। शासन और प्रशासन को सक्रियता के चलते बहुत जल्द ही तीसरी लहर पर नियंत्रण कर लिया गया। इस बीच कोरोना के केस कम होने के बाद से ही तमाम स्कूल खोले गए थे। सभी क्‍लास के बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने पहुंच रहे थे। वहीं, इसी दौरान नोएडा के खेतान पब्लिक स्कूल में एक साथ 16 संक्रमण के मामले आने से खतरे की घंटी बज गई है। इस मामले की जानकारी तब हुई जब स्कूल प्रशासन ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में एक लेटर भेजा, जिसमें स्कूल के करीब 13 बच्चे और 3 अध्यापकों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई। 

Latest Videos

गाजियाबाद में 5 अन्य बच्चे पाए गए संक्रमित
सोमवार को सिर्फ नोएडा ही नहीं बल्कि गाजियाबाद जिले में भी दो स्कूलों के 5 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए। मिली जानकारी के अनुसार, पहले इंदिरापुरम स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल (St Francis School Indirapuram) में 2 स्टूडेंट कोविड से संक्रमित पाए गए। इनमें एक बच्ची ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली है। वहीं, वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल (KR mangalam School Vaishali) के 3 बच्चों में कोरोना का मामला पाया गया है। इन दोनों स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना