यूपी में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी एक्टिव हो गया है। लोगों से सामूहिक कार्यक्रमों में एकत्र न होने की सलाह दी जा रही है। अभी तक यूपी में कुल 105 मरीजों में कोरोना जैसे वायरस के लक्षण मिले हैं। उनका इलाज चल रहा है। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का वहीं चेकप करवाया जा रहा है।
लखनऊ(Uttar Pradesh ). यूपी में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी एक्टिव हो गया है। लोगों से सामूहिक कार्यक्रमों में एकत्र न होने की सलाह दी जा रही है। अभी तक यूपी में कुल 105 मरीजों में कोरोना जैसे वायरस के लक्षण मिले हैं। उनका इलाज चल रहा है। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का वहीं चेकप करवाया जा रहा है।
यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों में अभी तक यूपी में 105 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। इसके आलावा लखनऊ में बुधवार को 5 लोगों को सामान्य लोगों से अलग रखते हुए उनका इलाज शुरू करवाया गया। वहीं दो लोगों को आगरा से सफदरगंज दिल्ली अस्पताल के लिए रेफर किया गया। मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 15 लोगों को आइसोलेट कराया गया, 4 आगरा, 6 नोएडा, 5 बुलंदशहर के लोग भर्ती कराए गए।
12 देशों से 2303 लोग यूपी लौटे
कोरोना वायरस से प्रभावित 12 देशों में रहने वाले यूपी के 2303 लोग अब तक वापस लौटे हैं। उनकी जांच करवाकर स्वास्थ्य विभाग ने उनपर निगरानी रख रहा है। वहीं यूपी के विभिन्न हवाई अड्डों अब तक कुल 7684 लोगों की जांच करवाई गई है। दूसरे देशों से आने वाली फ्लाइट्स के हर यात्री की जांच एयरपोर्ट पर ही करवाई जा रही है।