कोरोना वायरस की वजह से एक महीने चीन में 'कैद' रहा कपल, देश लौटते ही PM मोदी को कहा थैंक्स

जलेसर के रहने वाले डॉक्टर आशीष यादव चीन के वुहान स्थित एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वो पत्नी नेहा के साथ वहीं रहते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण बीते एक माह से फ्लैट में कैद होकर रह गए थे। उन्होंने वीडियो जारी कर मदद मांगी थी।
 

एटा (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के वुहान शहर से एटा के डॉक्टर आशीष यादव और उनकी पत्नी नेहा की सकुशल वतन वापसी हो गई है। भारतीय वायुसेना का विशेष विमान उन्हें लेकर आज दिल्ली पहुंचा। भारत आते ही दंपती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। बता दें वो वहां करीब एक महीने से फ्लैट फंसे थे। दंपती को अभी एक-दो दिन दिल्ली में ही चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा। यदि किसी तरह का संक्रमण नहीं निकलता है तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा। 

वीडियो के माध्यम से लगाई थी गुहार
जलेसर के रहने वाले डॉक्टर आशीष यादव चीन के वुहान स्थित एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वो पत्नी नेहा के साथ वहीं रहते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण बीते एक माह से फ्लैट में कैद होकर रह गए थे। उन्होंने वीडियो जारी कर मदद मांगी थी।

Latest Videos

भारत आते ही जारी किया वीडियो
भारत आते ही दंपती ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। साथ ही जलेसर ग्लोबल फाउंडेशन समेत उन सभी लोगों का आभार जताया, जो उनकी वतन वापसी के लिए लगातार प्रयासरत रहे। दंपती ने कहा कि इन लोगों के प्रयासों से उनकी बात मोदी सरकार तक पहुंची और वो चीन से वापस आ सके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara