नहीं पहुंचे सफाईकर्मी तो परेशान पार्षद पति ने खुद लगाई झाड़ू, कहा- गुमराह करते हैं लखनऊ नगर निगम के अधिकारी

चिनहट प्रथम वार्ड में पार्षद प्रतिनिधि द्वारा खुद झाड़ू लगाए जाने का वीडियो सामने आया। दरअसल वार्ड में सफाईकर्मियों के न आने की वजह से यह नाराजगी सामने आई। अरुण राय ने बताया कि अक्सर इस समस्या से वार्ड के लोग परेशान रहते हैं। जब अधिकारियों से इस बारे में बात की जाती है तो वह भी समुचित जवाब नहीं देते। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2022 10:48 AM IST

गौरव शुक्ला

लखनऊ: चिनहट वार्ड से शनिवार को पार्षद प्रतिनिधि अरुण राय द्वारा खुद ही झाड़ू लगाते एक वीडियो साझा किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड में सफाईकर्मियों के न आने से जनता काफी परेशान है। इसको लेकर जब अधिकारियों से बातचीत की जाती है तो उनके द्वारा भी समुचित जवाब नहीं दिया जाता। इसके चलते ही मजबूरन उन्होंने खुद झाड़ू उठाकर सफाई का जिम्मा उठाया। 

'सफाई न होने से परेशान लोग, अधिकारी कर रहे गुमराह'
चिनहट प्रथम वार्ड से पार्षद प्रतिनिधि अरुण राय ने बताया कि कई बार कार्यदायी संस्था को बदल दिया जाता है। इसके चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शनिवार सुबह से सफाईकर्मी वार्ड में नहीं पहुंचे। इसके बाद वार्ड में लोगों की नाराजगी देखने को मिली।  इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने भी गुमराह करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने बताया कि कार्यदायी संस्था बदलने की वजह से दिक्कत हो रही है जैसे ही नए लोग आ जाते हैं तो व्यवस्था फिर से पटरी पा आ जाएगी।

महापौर ने कहा- निरीक्षण के बाद हटाई गई थी संस्था
मामले को लेकर महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि बीते दिनों मंत्री जी के निरीक्षण के दौरान गंदगी मिली थी। इसके चलते ही कार्यदायी संस्था को हटाया गया था। वार्ड में सफाईकर्मी क्यों नहीं पहुंचे इसको लेकर अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा। 

नगर आयुक्त ने नहीं दिया कोई जवाब 
इस मामले को लेकर जब नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से बातचीत का प्रयास किया तो उन्होंने कोई जवाब ही नहीं दिया। जाहिरतौर पर सीयूजी नंबर पर भी संपर्क किए जाने के बाद भी जवाब न देना एक बड़ा प्रश्चचिह्न खड़ा करता है। जिस तरह से वार्ड में जनता और जनप्रतिनिधि परेशान हैं उसके बाद अधिकारियों के इस रवैये से तो बदलाव की उम्मीद कम ही की जा सकती है। 

पहले भी सामने आ चुकी है अन्य पार्षदों की नाराजगी 
चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि अरुण राय से पहले अलीगंज में पार्षद की नाराजगी भी देखने को मिली थी। बीते दिनों उन्होंने अकेले ही नगर निगम के खिलाफ धरना शुरू किया था। यह धरना भी सफाई व्यवस्था को लेकर ही दिया जा रहा था। अलीगंज पार्षद ने नगर निगम जोनल कार्यालय के अलावा चंद्रलोक कॉलोनी स्थित डंपिंग जोन के सामने भी बैठ कर धरना दिया था। 

विधानपरिषद चुनाव में स्मृति ईरानी के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड

याकूब के घर पर गैर जमानती वारंट हुआ चस्पा, दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद और भी सक्रिय हुई टीमें

Share this article
click me!