'कभी खुशी कभी गम' कुछ ऐसी कहानी है हरदोई के नव विवाहित कपल की, पूरा मामला जानने के बाद आप भी करेंगे सराहना

उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई सराहना कर रहा है। इस मामले में बॉलीवुड फिल्म विवाह की स्टोरी रियल लाइफ में देखने को मिली है। 

हरदोई: कहते है ना कि रील लाइफ और रियल लाइफ में बहुत बड़ा अंतर होता है। लेकिन हरदोई के इस कपल की कहानी देखने के बाद के आज ये पता चल गया कि अगर इंसान के अंदर दृढ़ संकल्प हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। एक ऐसी ही घटना विवाह मूवी जिसमें प्रेम और पूनम की कहानी थी कुछ ऐसी ही कहानी हरदोई में देखने को मिली है। जहां शादी से पहले पैर कटने के बाद बी होने वाली दुलहन ने की शादी।

ये है पूरा मामला
आदित्य की शादी लखीमपुर जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के जमुका निवासी रामशंकर की पुत्री सरोजनी के साथ तय हुई और 12 जून 2021 को तिलक भी हो गया था, लेकिन शादी आगे बढ़ती गई। 12 मई, 2022 को शादी होनी थी, लेकिन उसके पहले एक अप्रैल को जहानीखेड़ा जाते समय आदित्य हादसे का शिकार हो गया और उसका एक पैर काटना पड़ेगा। लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती आदित्य को देखने सरोजनी पहुंची तब आदित्य ने उससे कहा कि अब वह उसका सहारा नहीं बन पाएगा, बल्कि उसे (सरोजनी) को ही सहारा देना होगा, इसलिए वह शादी तोड़ दे।

Latest Videos

सरोजनी के घर वाले भी चाहते थे कि बेटी ये रिश्ता तोड़ दें
किसी भी बेटी का पिता ये नहीं चाहेगा कि उसकी शादी एक ऐसे लड़के से हो जो अपाहिज हो, लेकिन होता वहीं है जो गुदरत को मंजूर होता है। सरोजनी ने ने शादी करने की ठान ली और वो टस से मस नहीं हुई। घर वाले शादी को इलसिए मना कर रहे थे उसका कारण था कि आदित्य का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद उसका पैर काट दिया गया, लेकिन सरोजनी अपने निर्णय से टस से मस नहीं हुई। अस्पताल में रुककर उसकी सेवा करती रही। आदित्य जब ठीक हो गया तो 27 अप्रैल को उसकी छुट्टी हुई। आदित्य घर चला आया और सरोजनी अपने गांव चली गई। 

आदित्य के पिता ने सरोजनी के पिता को दी ये खबर
आदित्य के पिता कलेक्टर बताते हैं कि '12 मई को शादी होनी थी तो उन्होंने सरोजनी के पिता रामशंकर से फोन करके पूछा कि क्या अब भी वह शादी करेंगे। वह कुछ कहते, उससे पहले ही सरोजनी ने ही कह दिया कि अब वह शादी करेगी तो आदित्य से ही करेगी।' 12 मई को आदित्य बरात लेकर सरोजनी के घर पहुंचा और सरोजनी ने दिव्यांगता का वरण करते हुए आदित्य के साथ सात फेरे लिए और सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए। 13 मई को सरोजनी विदा होकर ससुराल आई। उसकी सास पुष्पा बताती हैं कि बहू सरोजनी बेटे का सहारा है और कभी भी उसे अहसास नहीं होने देती है कि उसका एक पैर नहीं है।' इसी पर सरोजनी ना कहा कि वो अपने पति की बैसाखी नहीं बल्की उसका सहारा बनके उसके साथ रहेगी।

पूर्व सांसद उमाकांत यादव की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ती कुर्क, कई गावों में थी जमीन

वाराणसी में पब्लिक परिवहन के लिए देश की पहली गंडोला सेवा शुरू होगी, योगी सरकार ने दी हरी झंडी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025