आपने हमारी मदद नहीं की तो दे देंगे जान...ये सुनते ही पुलिस ने थाने में ही करा दी इनकी शादी

Published : Jan 27, 2020, 01:22 PM IST
आपने हमारी मदद नहीं की तो दे देंगे जान...ये सुनते ही पुलिस ने थाने में ही करा दी इनकी शादी

सार

गणतंत्र दिवस पर रविवार को यूपी के कानपुर में पुलिस ने थाने में ही प्रेमी जोड़े की शादी कराई। ढोल नगाड़े बजे, मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लिए गए। इसके बाद लड़की की विदाई की गई। इस दौरान युवक और युवती की फैमिली थाने में मौजूद रही। सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

कानपुर (Uttar Pradesh). गणतंत्र दिवस पर रविवार को यूपी के कानपुर में पुलिस ने थाने में ही प्रेमी जोड़े की शादी कराई। ढोल नगाड़े बजे, मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लिए गए। इसके बाद लड़की की विदाई की गई। इस दौरान युवक और युवती की फैमिली थाने में मौजूद रही। सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। 

क्या है पूरा मामला
मामला जूही थाने का है। क्षेत्र में रहने वाले राहुल और नैना के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन परिवार वाले दोनों के रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद दोनों ने करीब 7 महीने चोरी से आर्यसमाज में शादी कर ली। लड़की के घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बेटी का घर से निकलना बंद कर दिया। पाबंदी लगने से परेशान प्रेमी युगल एक दिन मौका पाकर घर से भाग गए। जिसके बाद नैना के परिजनों ने राहुल के खिलाफ अपहरण सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की। 

खुद ही पुलिस के सामने पेश हुए प्रेमी युगल
पुलिस ने बताया, एक दिन राहुल और नैना पुलिस के सामने पेश हो गए, ताकि पुलिस उनके परिजनों को प​रेशान न करे। दोनों ने ​कहा, हम बालिग है और एक साथ रहना चाहते हैं। दोनों ने मदद न करने पर जान देने की धमकी दी। इसके बाद दोनों के परिजनों को थाने बुलाकर समझाया गया। गणतंत्र दिवस पर रविवार को थाने में ही पंडित बुलाकर दोनों की विधि विधान से शादी करा दी गई।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार
जब मगरमच्छ ने कर दिया टाइगर पर हमला, वीडियो में देखें अंजाम क्या हुआ...