गणतंत्र दिवस पर रविवार को यूपी के कानपुर में पुलिस ने थाने में ही प्रेमी जोड़े की शादी कराई। ढोल नगाड़े बजे, मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लिए गए। इसके बाद लड़की की विदाई की गई। इस दौरान युवक और युवती की फैमिली थाने में मौजूद रही। सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
कानपुर (Uttar Pradesh). गणतंत्र दिवस पर रविवार को यूपी के कानपुर में पुलिस ने थाने में ही प्रेमी जोड़े की शादी कराई। ढोल नगाड़े बजे, मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लिए गए। इसके बाद लड़की की विदाई की गई। इस दौरान युवक और युवती की फैमिली थाने में मौजूद रही। सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
क्या है पूरा मामला
मामला जूही थाने का है। क्षेत्र में रहने वाले राहुल और नैना के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन परिवार वाले दोनों के रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद दोनों ने करीब 7 महीने चोरी से आर्यसमाज में शादी कर ली। लड़की के घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बेटी का घर से निकलना बंद कर दिया। पाबंदी लगने से परेशान प्रेमी युगल एक दिन मौका पाकर घर से भाग गए। जिसके बाद नैना के परिजनों ने राहुल के खिलाफ अपहरण सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की।
खुद ही पुलिस के सामने पेश हुए प्रेमी युगल
पुलिस ने बताया, एक दिन राहुल और नैना पुलिस के सामने पेश हो गए, ताकि पुलिस उनके परिजनों को परेशान न करे। दोनों ने कहा, हम बालिग है और एक साथ रहना चाहते हैं। दोनों ने मदद न करने पर जान देने की धमकी दी। इसके बाद दोनों के परिजनों को थाने बुलाकर समझाया गया। गणतंत्र दिवस पर रविवार को थाने में ही पंडित बुलाकर दोनों की विधि विधान से शादी करा दी गई।