मुर्गी फार्म में सो रहे दंपति की बेरहमी से हुई हत्या, घटना के बाद बदमाशों ने शरीर के अंगों को काटकर किया अलग

 प्रदेश में लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं के बीच यूपी के बहराइच (bahraich) में बेखौफ बदमाशों ने मुर्गी फार्म पर रहने वाले दंपति की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

Hemendra Tripathi | Published : Jun 14, 2022 6:40 AM IST / Updated: Jun 14 2022, 12:34 PM IST

बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जीरो टॉलरेंस नीति के लागू होने के बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं के बीच यूपी के बहराइच (bahraich) में बेखौफ बदमाशों ने मुर्गी फार्म पर रहने वाले दंपति की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। देर रात हुए इस दोहरे हत्याकांड (Double Murder) से एक तरफ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। 

खेत के मुर्गी फार्म में रहते थे दंपति
बेरहमी से हुई हत्या की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, सीओ बड़ी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस टीम ने बताया कि  कोतवाली देहात इलाके के ग्राम बहादुरापुर गांव निवासी 50 वर्षीय गनी अहमद मुर्गी फार्म हाउस का संचालन करते थे। घर पर उनके तीन बेटे बिकाऊ, यूसुफ व एक अन्य बेटा अपने परिवार समेत रहते हैं। गनी अहमद अपने खेत मे बने मुर्गी फार्म पर पत्नी के साथ रहते थे। इसी बीच सोमवार रात दंपति खाना खाने के बाद सो गए। देर रात फार्म हाउस पर बदमाशों ने धावा बोलकर दंपती की धारदार हथियारों से नृशंस हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। 

Latest Videos

हत्या के बाद दंपति के काट दिए अंग
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि हत्यारों ने घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नही लग सकी। इतना ही नहीं, हत्यारों के भीतर पल रही नफरत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दंपति की हत्या के बाद उनके शरीर के कई अंग काटकर अलग अलग कर दिए। आपको बता दें कि जानकारी मिलते ही एसपी केशव कुमार चौधरी, एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सीओ विनय द्विवेदी, कोतवाल सतेंद्र बहादुर सिंह, डॉग स्क्वायड व फिंगर एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev