ASP पर लगा 50 रुपए जुर्माना, कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए कहा पेश करो

एएसपी पर 50 रुपए का जुर्माना लगा उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का मामला सामने आया है। कोर्ट ने जुर्माना ठोंकते हुए यह आदेश दिया कि अफसर की सैलिरी से ये राशि काट ली जाए। साथ ही उनकी सर्विस बुक में भी इसको दर्ज किया जाए।

लखनऊ (Uttar Pradesh). एएसपी पर 50 रुपए का जुर्माना लगा उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का मामला सामने आया है। कोर्ट ने जुर्माना ठोंकते हुए यह आदेश दिया कि अफसर की सैलिरी से ये राशि काट ली जाए। साथ ही उनकी सर्विस बुक में भी इसको दर्ज किया जाए।

क्या है पूरा मामला
लखनऊ के हजरतगंज से संबंधित गंगा राम के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला पिछले 10 सालों से लंबित है। एएसपी डॉ. बीपी अशोक इस मामले में गवाह हैं। कोर्ट इन्हें गवाही के लिए काफी समय से बुला रही है, समन मिलने के बाद भी वह हाजिर नहीं हुए और न ही कोर्ट को कोई सूचना दी। इसपर भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश संदीप गुप्ता ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए कहा कि एएसपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए। मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी। कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी जाए।

Latest Videos

कोर्ट में सुनवाई पर क्या हुआ 
बीते शुक्रवार को भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई के दौरान आरोपी गंगाराम हाजिर था, लेकिन गवाह एएसपी डॉ बीपी अशोक कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। पूछने पर पैरोकार ने बताया कि बीपी अशोक को फरमान मिल चुका है लेकिन वो न तो वह हाजिर हुए और न ही कोई जानकारी दी। इसपर न्यायाधीश संदीप गुप्ता काफी नाराज हुए। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि गवाह जानबूझकर कोर्ट में गवाही देने के लिए हाजिर नही हो रहा है। जानबूझकर और सोच-समझ कर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन उसका भी जवाब नहीं आया। जिससे लगता है कि बीपी अशोक को इस मामले में कुछ नहीं कहना है, लिहाजा उनके ऊपर 50 रुपये का अर्थदंड लगाया जाता है। जो उनके वेतन से काटने के बाद उनके सर्विसबुक में दर्ज किया जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi