बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी के खिलाफ दर्ज होगा केस, इंटरनेशनल शूटर की याचिका पर कोर्ट ने दिया आदेश

Published : Sep 17, 2019, 05:58 PM IST
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी के खिलाफ दर्ज होगा केस, इंटरनेशनल शूटर की याचिका पर कोर्ट ने दिया आदेश

सार

वर्तिका सिंह की याचिका स्वीकार करते हुए जेएम सेकंड ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया। वर्तिका ने धारा 156/3 के तहत जेएम द्वितीय कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें इकबाल अंसारी पर देशद्रोह व कई अन्य मामलों में केस दर्ज करने की मांग की गई थी। 

अयोध्या (उत्तर प्रदेश). राम जन्मभूमि मामले में बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी के खिलाफ इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह की याचिका पर जेएम सेकंड की कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने थाना राम जन्मभूमि को आदेश दिया है कि 3 दिन के अंदर केस दर्ज कर कोर्ट को अवगत करवाया जाए। 

वर्तिका सिंह की याचिका स्वीकार करते हुए जेएम सेकंड ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया। वर्तिका ने धारा 156/3 के तहत जेएम द्वितीय कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें इकबाल अंसारी पर देशद्रोह व कई अन्य मामलों में केस दर्ज करने की मांग की गई थी। 

क्या है पूरा मामला
पूरा मामला 3 सितंबर की उस घटना को लेकर है, जिसमें वर्तिका इकबाल अंसारी से राम मंदिर को लेकर बात करने पहुंची थी। जिसके बाद अंसारी ने वर्तिका पर कथित हाथापाई का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लेकर 4 घंटे बिठाए रखा और फिर लखनऊ भेज दिया। इनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट की वकील संगीता सिंह ने पैरवी की। 

वर्तिका सिंह का क्या है आरोप
एडवोकेट संगीता ने कहा कि अंसारी ने वर्तिका पर फर्जी आरोप में केस दर्ज कर उत्पीड़ित किया। साथ ही वर्तिका के साथ बातचीत में देश के खिलाफ कई बाते कहीं। वर्तिका की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज नही किया। इसलिए धारा 156(3) के तहत याचिका जेएम सेकंड के कोर्ट में दायर की गई थी, जिसपर कोर्ट ने अंसारी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!