म्यूजिक टीचर को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद, 5 साल पहले लखनऊ में ढाई साल की बच्ची को बनाया था हवस का शिकार

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक म्यूजिक टीचर को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। साल 2017 में ढाई साल की मासूम को एक शिक्षक ने अपनी हवस का शिकार बनाया था। अदालत ने आरोपी को सजा के साथ-साथ हजारों रुपए का जुर्माना भी ठोका है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2022 7:30 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शिक्षक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। आरोपी टीचर के खिलाफ पाक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश अरविंद मिश्रा ने ढाई साल की बच्ची को पढ़ाने के दौरान उसके साथ दुष्कर्म करने के अपराध में म्यूजिक के टीचर पवन गुप्ता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इतना ही नहीं उसके खिलाफ 25 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका है। इस मामले में कोर्ट ने कहा कि जुर्माने की समस्त धनराशि पीड़िता को बतौर प्रतिकर दी जाएगी। वहीं कोर्ट में विशेष लोक अभियोजक सुखेन्द्र प्रताप सिंह का तर्क था कि इस वारदात की रिपोर्ट मासूम की मां ने 5 जुलाई 2017 को अशियाना थाने में दर्ज कराई थी। 

मासूम ने आरोपी शिक्षक को लिया पहचान
अदालत में विशेष लोक अभियोजक सुखेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जब बच्ची स्कूल से घर आई तो उसने बताया कि उसके गुप्तांगों में जलन हो रही है। आगे कहते है कि जब मासूम से उसकी मां ने पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में एक अंकल ने उसके साथ गंदी हरकत की है। उसके बाद मासूम की मां स्कूल लेकर गई और प्रिंसिपल से शिकायत की, तब प्रिंसिपल ने स्कूल के एकमात्र पुरुष म्यूजिक टीचर व अन्य स्टाफ को पीड़िता के सामने बुलावाया। तब बच्ची ने म्यूजिक टीचर को देखकर उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्हीं अंकल ने मेरे साथ गंदी हरकत की है। उसके बाद अगले दिन ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। तभी से वह लखनऊ की जिला जेल में निरुद्ध है।

Latest Videos

कोर्ट ने अपने निर्णय में कही ये बातें
इस मामले में अदालत ने अपने फैसले में स्पष्ट रूप से कहा है कि स्कूल की बदनामी के डर से कोई कार्यवाही नहीं करना और इतना गंभीर मामला दबाने की कोशिश करना संबंधित प्रधानाचार्य और स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध विधि अनुसार धारा 21(2) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने हेतु निर्णय की एक प्रति अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन तथा पुलिस कमिश्नर लखनऊ को तुरंत भेजी जाए। 

लखनऊ में मासूम को मारने में नहीं कांपे पिता के हाथ, दूसरी पत्नी के साथ मिलकर इस तरह से दिया वारदात को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान