आतंकियों की मदद करने वाला यूपी के लखनऊ से गिरफ्तार, मध्यप्रदेश के इस जिले का है रहने वाला

25 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2019 6:50 AM IST

लखनऊ. यूपी एटीएस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। एटीएस ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन की मदद करने वाले सौरभ शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर आतंकियों की मदद करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, सौरभ शुक्ला पाकिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन लश्क-ए-तैय्याब के लिए भारत से पैसे जुटाने का काम करता था। 

एमपी के सीधी का रहने वाला है आरोपी 

बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश के जिला सीधी का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, सौरभ भारत की जानकारियां इक्ट्ठा करके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को भेजता करता था। 

इतने हजार का था इनाम 

बता दें कि सौरभ शुक्ला को तलाशने का काम यूपी पुलिस काफी दिनों से कर रही थी। पुलिस ने सौरभ की जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था। आरोप है कि वह पाकिस्तान से फोन और इंटरनेट के अपने नेटवर्क के सदस्यों के साथ पाकिस्तान में बैठे लश्कर के हैंडलर के संपर्क में था।

Share this article
click me!