मेरठ के इन हाईटेक कैमरों से अपराधियों का बचना होगा मुश्किल, जानिए क्या है खासियत

Published : May 19, 2022, 12:14 PM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 12:55 PM IST
मेरठ के इन हाईटेक कैमरों से अपराधियों का बचना होगा मुश्किल, जानिए क्या है खासियत

सार

मेरठ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ अपराधियों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। इसलिए अब आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत मेरठ के 9 चौराहों पर 93 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार जबसे दूसरी बार सत्ता में आए है अपराधियों, माफियों पर शिकंजा कसने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ अपराधियों पर भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए जिले के हर चौराहे पर कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि ट्रैफिक नियम उल्लंघन के साथ-2 अपराधियों पर भी पैनी नजर बनी जा सके। 

360 डिग्री घूमने वाले कैमरे लगाए गए
जिले के नौ चौराहों पर 93 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत किया गया है। इसके साथ ही अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए जल्द ही पीटीजेड यानी Pan Tilt Zoom Camera कैमरे लगाए जाएंगे। जो 360 डिग्री घूमकर सारी हलचल को कैमरों में कैद करेगा। क्योंकि अक्सर होता है कि अपराध करने के बाद अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जाते थे। जिनको तलाशने के लिए पुलिस काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। इसी वजह से इन कैमरों को लगाया जा रहा है ताकि बड़ी ही आसानी से भविष्य में अपराधियों को पहचाना जा सके।

सीएम योगी ने लिया था जायजा
आईटीएमएस यानी इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत जो कैमरे लगाए गए है उनके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहां से पूरी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इस सिस्टम का जायजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया था। इसको देखने के बाद उन्होंने निर्देशित किया था कि इन सभी हाईटेक सीसीटीवी कैमरे को गृह मंत्रालय से जोड़ा जाए। ताकि अपराधियों और नियम उल्लंघन करने वालों को आसानी से पकड़ा जा सके।

इन चौराहों पर लगा कैमरा
बता दें कि कैमरे जिले के तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी, बच्चा पार्क, बेगमपुल, साकेत चौराहा, गांधी आश्रम, सहित विभिन्न चौराहों पर इस तरह के आईटीएमएस सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे कि नियमों का पालन हो सके। फिलहाल ट्राइल प्रक्रिया चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस सप्ताह इसका विधिवत शुभारंभ हो सकता है। जिसके बाद कार्रवाई शुरू हो जाएगी। फिर कोई भी अपराधी और नियम उल्लंघन करने वाला बच नहीं पाएगा।

काशी विश्वनाथ पर अभद्र टिपण्णी करने वाले युवक को पड़ा भारी, वायरल वीडियो के बाद वाराणसी में दर्ज हुई FIR

ज्ञानवापी केसः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फाइनल रिपोर्ट के 7 बड़े दावे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा