मेरठ के इन हाईटेक कैमरों से अपराधियों का बचना होगा मुश्किल, जानिए क्या है खासियत

मेरठ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ अपराधियों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। इसलिए अब आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत मेरठ के 9 चौराहों पर 93 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2022 6:44 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 12:55 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार जबसे दूसरी बार सत्ता में आए है अपराधियों, माफियों पर शिकंजा कसने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ अपराधियों पर भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए जिले के हर चौराहे पर कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि ट्रैफिक नियम उल्लंघन के साथ-2 अपराधियों पर भी पैनी नजर बनी जा सके। 

360 डिग्री घूमने वाले कैमरे लगाए गए
जिले के नौ चौराहों पर 93 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत किया गया है। इसके साथ ही अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए जल्द ही पीटीजेड यानी Pan Tilt Zoom Camera कैमरे लगाए जाएंगे। जो 360 डिग्री घूमकर सारी हलचल को कैमरों में कैद करेगा। क्योंकि अक्सर होता है कि अपराध करने के बाद अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जाते थे। जिनको तलाशने के लिए पुलिस काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। इसी वजह से इन कैमरों को लगाया जा रहा है ताकि बड़ी ही आसानी से भविष्य में अपराधियों को पहचाना जा सके।

Latest Videos

सीएम योगी ने लिया था जायजा
आईटीएमएस यानी इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत जो कैमरे लगाए गए है उनके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहां से पूरी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इस सिस्टम का जायजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया था। इसको देखने के बाद उन्होंने निर्देशित किया था कि इन सभी हाईटेक सीसीटीवी कैमरे को गृह मंत्रालय से जोड़ा जाए। ताकि अपराधियों और नियम उल्लंघन करने वालों को आसानी से पकड़ा जा सके।

इन चौराहों पर लगा कैमरा
बता दें कि कैमरे जिले के तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी, बच्चा पार्क, बेगमपुल, साकेत चौराहा, गांधी आश्रम, सहित विभिन्न चौराहों पर इस तरह के आईटीएमएस सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे कि नियमों का पालन हो सके। फिलहाल ट्राइल प्रक्रिया चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस सप्ताह इसका विधिवत शुभारंभ हो सकता है। जिसके बाद कार्रवाई शुरू हो जाएगी। फिर कोई भी अपराधी और नियम उल्लंघन करने वाला बच नहीं पाएगा।

काशी विश्वनाथ पर अभद्र टिपण्णी करने वाले युवक को पड़ा भारी, वायरल वीडियो के बाद वाराणसी में दर्ज हुई FIR

ज्ञानवापी केसः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फाइनल रिपोर्ट के 7 बड़े दावे

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts