बदमाशों ने पुलिस टीम की आंखों में मिर्च झोंककर कुख्यात अपराधी को छुड़ाया, ताबड़तोड़ फायरिंग में दरोगा घायल

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना इलाके का रहने वाला रोहित उर्फ सांडू कुख्यात अपराधी है। सोमवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिए मिर्जापुर से मुजफ्फरनगर लाई थी। कोर्ट जाते समय रास्ते में थाना जानसठ कोतवली क्षेत्र के सलारपुर रोड पर एक होटल पर खाना खाने के लिए पुलिस टीम रूकी। तभी कार सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और पुलिस वालों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने संभलते हुए जवाबी फायर किया। दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए। लेकिन इस फायरिंग में बदमाश पुलिस अभिरक्षा से बंदी रोहित उर्फ सांडू को छुड़ाकर फरार होने में कामयाब हो गए।

Sushil Tiwari | Published : Jul 2, 2019 1:32 PM IST

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना इलाके का रहने वाला रोहित उर्फ सांडू कुख्यात अपराधी है। सोमवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिए मिर्जापुर से मुजफ्फरनगर लाई थी। कोर्ट जाते समय रास्ते में थाना जानसठ कोतवली क्षेत्र के सलारपुर रोड पर एक होटल पर खाना खाने के लिए पुलिस टीम रूकी। तभी कार सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और पुलिस वालों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने संभलते हुए जवाबी फायर किया। दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए। लेकिन इस फायरिंग में बदमाश पुलिस अभिरक्षा से बंदी रोहित उर्फ सांडू को छुड़ाकर फरार होने में कामयाब हो गए। इस घटना में दरोगा दुर्ग विजय सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। 

प्रत्यक्षदर्शी सिपाही अखिलेश राय  ने बताया कि रात भर जगे थे और हम लोग खाना खाने जा रहे थे। जैसे खाना खाने के लिए पुलिसकर्मी बैठे, तीन आदमी आए और आते ही उन्होंने कुछ फेंका और फायरिंग शुरू कर दी। गोली सीधे दरोगा दुर्ग विजय को लगी। जब तक हम दरोगा को संभालते, तब तक वह लोग बदमाश रोहित को लेकर फरार हो गए। टीम ने फायरिंग करते हुए कार सवारों का पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर