
मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना इलाके का रहने वाला रोहित उर्फ सांडू कुख्यात अपराधी है। सोमवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिए मिर्जापुर से मुजफ्फरनगर लाई थी। कोर्ट जाते समय रास्ते में थाना जानसठ कोतवली क्षेत्र के सलारपुर रोड पर एक होटल पर खाना खाने के लिए पुलिस टीम रूकी। तभी कार सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और पुलिस वालों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने संभलते हुए जवाबी फायर किया। दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए। लेकिन इस फायरिंग में बदमाश पुलिस अभिरक्षा से बंदी रोहित उर्फ सांडू को छुड़ाकर फरार होने में कामयाब हो गए। इस घटना में दरोगा दुर्ग विजय सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी सिपाही अखिलेश राय ने बताया कि रात भर जगे थे और हम लोग खाना खाने जा रहे थे। जैसे खाना खाने के लिए पुलिसकर्मी बैठे, तीन आदमी आए और आते ही उन्होंने कुछ फेंका और फायरिंग शुरू कर दी। गोली सीधे दरोगा दुर्ग विजय को लगी। जब तक हम दरोगा को संभालते, तब तक वह लोग बदमाश रोहित को लेकर फरार हो गए। टीम ने फायरिंग करते हुए कार सवारों का पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।