गाड़ी की मामूली टक्कर के बाद पहुंचे दबंग ने कहा- सैफई में सीएमओ हूं, तुम्हे मरवा दूंगा

Published : Apr 15, 2022, 11:33 AM IST
गाड़ी की मामूली टक्कर के बाद पहुंचे दबंग ने कहा- सैफई में सीएमओ हूं, तुम्हे मरवा दूंगा

सार

इटावा में दबंगों द्वारा वाहन की टक्कर के  बाद जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत भी की है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

इटावा: फ्रेंड्स कॉलोनी थाना अंतर्गत क्षेत्र में कुछ दबंगों द्वारा एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। युवक के साथ की गई गाली गलौज और पिटाई को लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई है। पीड़ित का आरोप है कि विवाद में एक युवक विवेक चौधरी ने खुद को सैफई में सीएमओ बताते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

मामूली विवाद के शुरू हुई मारपीट 
पीड़ित अरविंद यादव की ओर से बताया गया कि वह अपनी पत्नी, बच्चों के साथ में सैफई से भर्थना जा रहे थे। इसी बीच जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर चढ़ने के लिए आईटीआई चौराहे से मुड़े तो अचानक एक गाड़ी ने पीछे से आकर उनके वाहन में टक्कर मार दी। जिसके बाद गाड़ी से उतरे युवक ने उनसे बहस की। इसी बीच उसने अपने कुछ अन्य साथियों को भी वहां बुला लिया। चंद मिनटों में ही तकरीबन 8 लोग अन्य इनोवा गाड़ी से वहां पहुंच गए। उन लोगों ने वहां मारपीट और गाली गलौच की। इसी के साथ एक युवक ने खुद का नाम विवेक चौधरी बताते हुए कहा कि मैं सैफई में सीएमओ हूं और पीड़ित के साथ मारपीट की। जब मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो विवेक चौधरी ने वहां से भागते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। 

पुलिस से की गई शिकायत 
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस से भी शिकायत की है। हालांकि पुलिस मामले में छानबीन कर कार्रवाई की बात कर रही है। पीड़ित ने बताया कि मौके पर मौजूद अन्य लोगों से बातचीत में पता चला कि आरोपी दबंग व्यक्ति है और इन लोगों के द्वारा पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं सामने आए इस विवाद के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है। 

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त