डकैत बबुली कौल गैंग ने किसान को किया अगवा, 50 लाख फिरौती मांगे जाने की चर्चा

Published : Sep 08, 2019, 01:14 PM IST
डकैत बबुली कौल गैंग ने किसान को किया अगवा, 50 लाख फिरौती मांगे जाने की चर्चा

सार

एसपी मनोज कुमार झा ने बताया, किसान के अगवा होने के बाद एमपी पुलिस द्वारा यूपी पुलिस से मदद मांगी गई थी। जिसके बाद यूपी एमपी बॉर्डर के जंगलों में पुलिस की कई टीमों तलाशी अभियान में लगाया है।

चित्रकूट. डकैत बबुली कोल गैंग द्वारा एक किसान को अगवा करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, गैंग ने किसान के बदले 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने जंगलों में कॉम्बिंग शुरू कर दी है। बता दें, बबुली कोल पर छह लाख का इनाम है। 

मामला मध्यप्रदेश के सतना के धारकुंडी थानाक्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, यहां हरेषण गांव में शनिवार देर रात बबुली कोल गैंग के करीब 6-7 बदमाश आ धमके और घर में सो रहे किसान ललित मोहन द्विवेदी को हथियार के बदल पर उठा ले गए। जिसके बाद से गांव में करीब 50 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने की चर्चा है। घटना की सूचना मिलते ही रविवार तड़के यूपी और एमपी की पुलिस टीमें बॉर्डर इलाकों में कॉम्बिंग कर रही हैं। 

एसपी मनोज कुमार झा ने बताया, किसान के अगवा होने के बाद एमपी पुलिस द्वारा यूपी पुलिस से मदद मांगी गई थी। जिसके बाद यूपी एमपी बॉर्डर के जंगलों में पुलिस की कई टीमों तलाशी अभियान में लगाया है। डीआइजी की एंटी डकैती टीमों को भी तलाश में लगाया गया है। 

बता दें, बीते 15 अगस्त को चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बड़ाहारपुरवा से बबुली गैंग ने किसान बृजमोहन पांडेय को अगवा किया था। पांच दिन बाद करीब 5 लाख रुपए की फिरौती मिलने के बाद उसे छोड़ दिया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप