दलित ने सरकारी हैंडपंप क्या छू लिया, दंबगों ने लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया

बिसंडा थाना के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि यह विवाद पिछले दो माह से चल रहा था। पुलिस कई बार मौके पर पहुंच कर मामले को सुलझा चुकी है, लेकिन आज सुबह फिर मारपीट हो गई। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

बांदा (Uttar Pradesh)। सरकारी हैंडपंप को कथित रूप से छूने पर एक दलित की लाठी से पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने घायल दलित का पीएचसी में उपचार कराया। साथ ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। यह घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव के शंकरपुरवा मजरे में शुक्रवार सुबह की है।

यह है पूरा मामला
दलित परिवार का मुखिया रामचंद्र रैदास (45) सुबह करीब 8 बजे यादव बिरादरी की बस्ती में लगे सरकारी हैंडपंप से पीने के लिए पानी लेने गया था। आरोप है कि रामदयाल यादव के परिवार के लोगों ने हैंडपंप छू लेने का आरोप लगाकर झगड़ा करने लगे। इस दौरान उससे लाठी से मारकर घायल कर दिए। वहीं, घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने पीड़ित को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। साथ ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है।

Latest Videos

दो माह पहले भी लगाई थी रोक
रामचंद्र रैदान का आरोप है कि हमलावरों ने दो माह पहले भी सरकारी हैंडपंप से पानी भरने में रोक लगा दी थी। इसकी शिकायत एसडीएम अतर्रा से की थी, जिनके हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ था। 

पुलिस ने कही है ये बातें
बिसंडा थाना के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि यह विवाद पिछले दो माह से चल रहा था। पुलिस कई बार मौके पर पहुंच कर मामले को सुलझा चुकी है, लेकिन शुक्रवार सुबह फिर दबंगों ने दलित को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान