
झांसी (Uttar Pradesh) । भाई के रहते चार बहनों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दी। इसके बाद घाट पर ले जाकर उनका अंतिम संस्कार भी की। यह सब देख मौजूद लोग भी हैरान गए। जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है। ऐसे में आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बता रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे।
यह है पूरा मामला
नवाबाद थाना क्षेत्र के डडियापुरा गल्ला मंडी रोड निवासी गौरेलाल साहू का अपने बेटे से नहीं पटती थी। दोनों आपस में लड़ते रहते थे। इसी बीच गौरेलाल की बीते शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
ये सब देख लोग हो गए हैरान
पिता के मौत की खबर मिलते ही उनकी चार बेटियां पहुंच गई। फिर उन्होंने आपस में फैसला किया कि वो ही पिता का अंतिम संस्कार करेंगी। फिर, क्या उन्होंने अर्थी को कंधा दिया और पूरे हिंदू संस्कार के साथ उनका अंतिम संस्कार किया। जिसे देखकर आस-पास के लोग हैरान रह गए।
बेटियों ने सुनाई ये कहानी
लोगों के पूछने उन्होंने बताया कि उनका भाई, पिता के साथ लड़ाई करता था। आए दिन उनको प्रताड़ित करता था। इसलिए चारों बहन मिलकर पिता की देखभाल करती थीं। जब पिता का निधन हुआ तो सभी ने तय किया कि भाई को शव को हाथ नहीं लगाने देंगे और अंतिम संस्कार की रस्म को निभाया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।