दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, साथ काम करने वाले दो लोगों पर आरोप; पुलिस कर रही जांच

Published : Sep 02, 2020, 11:21 AM IST
दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, साथ काम करने वाले दो लोगों पर आरोप; पुलिस कर रही जांच

सार

यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार दिन दहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पीजीआई थाना क्षेत्र के के सेक्टर 14 स्थित बरौली क्रॉसिंग के पास प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मार डाला

लखनऊ(Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार दिन दहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पीजीआई थाना क्षेत्र के के सेक्टर 14 स्थित बरौली क्रॉसिंग के पास प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मार डाला। शुरुआत जांच में पुलिस को पैसे को लेनदेन को लेकर हत्या किए जाने का शक है। पुलिस के मुताबिक मृतक के साथ ही प्रॉपर्टी का काम करने वाले दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा है।

मामला लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का है। यहां बरौली क्रॉसिंग के पास प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले दुर्गेश यादव बुधवार सुबह गुजर रहे थे। इसी दौरान उन पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से दुर्गेश गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत दुर्गेश को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया।

पैसे के लेन-देन के विवाद में हत्या होने की अफवाह 
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दुर्गेश के साथ दो और लोग मनीष यादव और पलक ठाकुर भी प्रॉपर्टी का काम करते थे। किसी जमीन की बिक्री के पैसों के लेनदेन को लेकर उनमें आपस में विवाद चल रहा था। जिसके चलते दुर्गेश पर हमला किया गया। प्रॉपर्टी डीलर मर्डर मामले में एसीपी कैंट का कहना है कि आरोपी और मृतक पूर्व परिचित थे। सब साथ में ज़मीनों का काम करते थे। हत्या से पहले सभी मृतक के घर में साथ बैठे थे। वापस लौटते समय आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। दोनों पक्षों के बीच लेनदेन के विवाद की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AI in Healthcare: योगी आदित्यनाथ के विजन से उत्तर प्रदेश बना डिजिटल हेल्थ लीडर
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की ओर कदम, 5 साल में NRLM से जुड़ेंगे लाखों ग्रामीण उद्यमी