आजमगढ़ में गन्ने के खेत में मिला नाबालिग का शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

आजमगढ़ जिले में पुलिस की लापरवाही के चलते 3 तीन से गायब नाबालिग की लाश गन्ने के खेत में मिली है। परिजनों ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2022 12:13 PM IST

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में नाबालिग का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। गन्ने के खेत में नाबालिग का शव लावारिस की तरह पड़ा हुआ था। खेत में शव देख लोगों मे इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरूकर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताय कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। 

दूसरे गांव में मिली नाबालिग की लाश
पुलिस के अनुसार, गांव के एक परिवार की 17 वर्षीय बेटी पिछले तीन दिनों से लापता थी। परिजनों ने बेटी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद गायब लड़की के परिजनों ने गांव वालों की मदद से लड़की को खोजना शुरूकर दिया था। उन्होंने बताया कि गायब हुई लड़की का शव दूसरे गांव मगूरगढ़ में एक गन्ने के खेत में मिला है। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। शव को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि लड़की के साथ दुष्कर्म कर दुपट्टे से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गई है। गन्ने के खेत में नाबालिग के शव के पास से चप्पल और खून के छींटे मिले हैं।

Latest Videos

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतका के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया है। नाबालिग के परिवार में उसकी मां, भाभी और दो बहनें हैं। उसके पिता और भाई दिल्ली में नौकरी करते हैं। आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट की भी सहायता ली गई है। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने फौरन कार्यवाही की होती तो शायद आज नाबालिग जिंदा होती। वहीं पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, चौखट पर माथा टेक विधि-विधान से की पूजा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल