गोरखपुर में नदी में मिला युवक का शव, बेरहमी से कुचला गया चेहरा

Published : May 10, 2022, 01:00 PM IST
गोरखपुर में नदी में मिला युवक का शव, बेरहमी से कुचला गया चेहरा

सार

गोरखपुर में एक युवक का शव नदी से बरामद किया गया। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के चेहरे को जमकर कुचला गया है। मृतक की शिनाख्त को लेकर पुलिस लगातार लगी हुई है। 

रजत भट्ट
गोरखपुर:
बेलघाट के कुआनो नदी में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिला। युवक का चेहरा कुचला हुआ है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी युवक की पहचान नहीं की जा सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुबह शौच के लिए गए गांव के लोगों को जब नदी में यह लाश दिखी तो लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद प्रधान पहुंचे और प्रधान ने पुलिस को फोन कर बुलाया। पुलिस जब वहां पहुंची तो मछुआरों से किसी तरह शव को बाहर निकलवाया और पहचान करने की कोशिश की हालांकि उसकी पहचान हो ना सकी।

दूर दराज से शव के बहकर आने की आशंका
शव के दूर से बह के आने की आशंका जताई जा रही है। इस तर्क के पीछे का कारण है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त का प्रयास किया। हालांकि किसी ने भी उसे पहचानने से इंकार कर दिया। वहीं साउथ एसपी अरुण सिंह ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब पोस्टमार्टम के बाद ही आगे यह पता चल पाएगा युवक की मौत कैसे हुए। इस बीच शव की शिनाख्त के लिए पुलिस अलग-अलग थाने से भी संपर्क कर रही है। सोशल मीडिया का सहारा भी मृतक की पहचान के लिए लिया जा रहा है। 

गोरखपुर में पिछले दिनों मिली हैं कई लाशें
गोरखपुर में पिछले 3 से 4 दिनों में कई लाशें मिली हालांकि इनमें से तीन लाशों की पूरी तरह से शिनाख्त कर ली गई है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले गोरखपुर के बिछिया कॉलोनी में एक शव मिला था जिसकी पहचान रेल कर्मचारी के पुत्र शिवा चौहान के रूप में की गई। वहीं कुछ दिन पहले गुलहरिया थाने के अंतर्गत एक लाश मिली जिसमें हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं सोमवार की सुबह तिवारीपुर में एक शव मिला जिसमें पीट-पीट कर मारे जाने की बात कही जा रही है।

हमीरपुर में शादी समारोह में आई बच्ची खेत से हुई बरामद, शराबी युवक ने पार की हैवानियत की सारी हद

अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने गन्ने का जूस पीकर राहुल के नाम पर ली चुटकी, इस बात को सुनकर सभी ने लगाए ठहाके

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: ठंड से राहत या बढ़ेगी परेशानी? जानें 15 जनवरी को कानपुर का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: गुरुवार को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम? ठंड, कोहरा या धूप, पढ़ें रिपोर्ट