तिकुनिया कांड के गवाह के भाई पर हुआ जानलेवा हमला, कहा- केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे के इशारे पर हुआ अटैक

Published : Dec 11, 2022, 10:30 AM IST
तिकुनिया कांड के गवाह के भाई पर हुआ जानलेवा हमला, कहा- केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे के इशारे पर हुआ अटैक

सार

यूपी के लखीमपुर खीरी में तिकुनिया कांड के मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह के छोटे भाई पर जानलेवा हमला हुआ है। प्रभुजोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के इशारे पर यह हमला कराया गया है।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तिकुनिया कांड के मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह के छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है। बता दें कि उनपर यह हमला एक मुंडन समारोह के दौरान किया गया। मुख्य गवाह पर हमले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। वहीं तिकुनिया कांड के गवाह प्रभुजोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के इशारे पर हमला किया गया है। बताया गया है कि बीते शनिवार को सर्वजीत सिंह मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। आरोप है कि इस दौरान वहां पर पहले से मौजूद विकास चावला ने सर्वजीत पर तलवार से हमला किया।

16 दिसंबर को होगा मामले का ट्रायल
इस हमले में मुख्य गवाह प्रभुजोत का भाई सर्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रभुजोत ने दावा किया है कि हमला करने वाला विकास चावला, आशीष मिश्रा के यहां पर काम करता था। बता दें कि तिकुनिया हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर हत्या का केस चलना है। वहीं मामले में दाखिल चार्जशीट के आधार पर ADJ कोर्ट इन सभी पर आरोप तय कर चुकी है। 16 दिसंबर को इस मामले का ट्रायल होना है। गवाह प्रभजोत सिंह ने कहा कि दबाव बनाने के लिए आशीष के पूर्व मुनीम विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर उनके भाई पर हमला किया है।

तिकुनिया कांड में 8 लोगों की हुई थी मौत
साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले पर पुलिस-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर नेपाल की सीमा से सटे तिकुनिया गांव में किसान प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान तीन गाड़ियां प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंदते हुए चली गईं। जिसके बाद गुस्साए किसानों ने जमकर हंगामा किया था। इस हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें दो भाजपा कार्यकर्ता, 4 किसान और एक स्थानीय पत्रकार शामिल थे।

6 महीने पहले सीज बाइक का रंग काले से हुआ नीला, कई पार्ट्स भी गायब, लखीमपुर पुलिस पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में 22 जनवरी को ठंड या धूप? जानिए मौसम का पूरा अपडेट
Prayagraj Weather Today: 22 जनवरी को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम?