
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के सीएम पद का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। वह देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और पार्टी की सदस्यता ली। सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। माना जा रहा है कि पार्टी की ओर से उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
हाल ही में दिया था आप से त्यागपत्र
गौरतलब है कि कर्नल कोठियाल ने हाल ही में समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दिया था। उसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर चर्चाएं थी। माना जा रहा था कि उनके और बीजेपी नेताओं के बीच लगातार इसको लेकर बातचीत भी चल रही थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कौशिक के साथ ही अन्य नेताओं से कई बार हुई वार्ता के बाद कर्नल कोठियाल ने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने को लेकर सहमति जताई।
धाम के पुनर्निर्माण में था अहम योगदान
ज्ञात हो कि जून 2013 में केदारनाथ में आपदा आई तो उसके बाद धाम के पुनर्निर्माण में कर्नल कोठियाल के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई थी। वह सेवानिवृत्त होने के बाद भी युवाओं को सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षण देते रहे। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। उत्तराखंड चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था हालांकि उसे एक भी सीट पर सफलता हासिल नहीं हुई थी। कर्नल कोठियाल को अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड सीएम पद का चेहरा घोषित किया था।
उत्तराखंड में छात्रों ने फिर से दलित रसोइया का खाना खाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला
आगरा में दोनों चरफ से चली गोलियां, पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा
गंगा में नहा रहे दिल्ली के तीन पर्यटक डूबे, जल पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू आपरेशन जारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।