गंगा नदी में नहा रेह दिल्ली के तीन पर्यटक डूब गए। इस मामले की जानकारी मिलने के साथ ही जल पुलिस और एसडीआरएफ की ओऱ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
देहरादून: जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के शिवपुरी के निकट मंगलवार की दोपहर को गंगा में नहा रहे दिल्ली निवासी तीन युवक डूब गए। एक युवक का शव बरामद कर लिया गया। मामले में दो लोग अभी भी लापता है। जल पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम भी गंगा में डूबे युवकों की तलाश में लगी हुई है।
दिल्ली से आए थे पर्यटक
आपको बता दें कि थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने जानकारी दी कि शिवपुरी आईटीबीपी कैंप के निकट मंगलवार की दोपहर तकरीबन 1.15 बजे दिल्ली से आए। दिल्ली से आए हुए पर्यटक गंगा में नहा रहे थे। इस बीच तीन युवक गंगा में डूब गए। मामले को लेकर जल पुलिस की टीम को सूचना दी गई। इसी के साथ व्यासी चौकी से एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
एक शव किया गया बरामद
रेस्क्यू अभियान के दौरान एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दो युवक अभी भी लापता हैं। डूबने वाले युवकों में एक रोहिणी दिल्ली और दो नजफगढ़ दिल्ली के निवासी हैं। घटना के बाद पुलिस टीम के द्वारा मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। आपको बता दें कि इससे पहले भी नदी में डूबने के कई मामले सामने आए हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस लापता शव को बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है। अलग-अलग टीमें शवों को बरामद करने के लिए लगी हुई है। वहीं हादसे का शिकार लोगों के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। जल पुलिस और एसडीआऱएफ की लगातार रेस्क्यू अभियान के जरिए खोजबीन में लगी हुई हैं।
उत्तराखंड में छात्रों ने फिर से दलित रसोइया का खाना खाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला
आगरा में दोनों चरफ से चली गोलियां, पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा