दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे चालू,अब गाजियाबाद से 30 मिनट में पहुंच जाएंगे मेरठ, जानिए 10 खास बातें

Published : Apr 01, 2021, 04:21 PM ISTUpdated : Apr 01, 2021, 04:38 PM IST
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे चालू,अब गाजियाबाद से 30 मिनट में पहुंच जाएंगे मेरठ, जानिए 10 खास बातें

सार

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को 4 चरणों में पूरा किया गया है। इसके पहले चरण में दिल्ली के निजामुद्दीन सेतु से यूपी गेट तक 8.7 किलोमीटर का पूरा हुआ। दूसरा चरण 19.2 किलोमीटर का यूपी गेट से गाजियाबाद के डासना तक का है। जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 दिसंबर, 2015 को इस मार्ग का उद्घाटन किया था। बता दें कि इस मार्ग की कुल लागत 7,855.87 करोड़ रुपए है।

दिल्ली/मेरठ। केंद्र सरकार ने गुरुवार से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे को आम जनता के लिए खोल दिया है। इससे अब दिल्ली से मेरठ की दूरी 45 मिनट और गाजियाबाद से मेरठ जाने में केवल 30 मिनट का समय लगेगा। इतना ही नहीं, दिल्ली से 210 किमी दूर देहरादून जाने के लिए महज 3 घंटे का समय गाड़ी से लगेगा। ऐसे में हम आपको इस एक्सप्रेस वे से जुड़ी 10 खास बातें बता रहे हैं।

मेरठ जाने में लगता था 2.5 घंटे का समय
दिल्ली से मेरठ की दूरी 96 किलोमीटर की है। अब तक दिल्ली से मेरठ जाने में कम से कम 2.5 घंटे का समय लगता था। लेकिन, इस एक्सप्रेस वे के शुरू होन से दिल्ली-मेरठ शहरों के बीच की दूरी महज 45 मिनट की रह जाएगी।  

तीन घंटे में दिल्ली से पहुंच जाएंगे देहरादून
दिल्ली से देहरादून की दूरी 250 किलोमीटर है। जिसे तय करने में 5 घंटे लगते थे। लेकिन, अब इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच की दूरी केवल तीन-सवा तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी।

एक्सप्रेस-वे की खास बातें
-80 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेंगे वाहन।
-8 से 10 किमी की दूरी पर एक्सप्रेसवे की प्रत्येक लेन पर लगी डिस्प्ले में दिखेगी वाहन की स्पीड।
-डासना से मेरठ तक एक्सप्रेसवे के चौथे चरण में 72 सीसीटीवी लगाए गए हैं।
-एक्सप्रेसवे पर चढ़ने व उतरने के लिए डासना में पांच-पांच लेन उपलब्ध।
-एक्सप्रेसवे के दोनों ओर पांच-पांच लेने के टोल बूथ होंगे (सभी में 100 मीटर का अंतर होगा)।
-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को कुशलिया में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से इंटरचेंज बनाकर जोड़ा, जिसमें टोल बूथ बनाए गए हैं।
-एक्सप्रेस-वे के चरण संख्या-चार यानि मेरठ से डासना के 32 किमी खंड पर मेरठ के काशी गांव में 19 बूथों का टोल प्लाजा बनाया गया।
-टोल की वसूली अत्याधुनिक तकनीकी के आधार पर की जाएगी। 

रात में सुहाना होगा सफर
रात में सफर को सुहाना बनाने के लिए एक्सप्रेस-वे पर बीच-बीच में रंग-बिरंगी लाइटें भी लगाई गई हैं। फुटपाथ व साइकिल ट्रैक पर अलग से प्रकाश की व्यवस्था की गई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। सिर्फ टोल प्लाजा और यू-टर्न और अंडरपास और एफओबी के आसपास लाइट लगाई जा रही हैं।

चार चरणों में पूरा हुआ प्रोजेक्ट
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को 4 चरणों में पूरा किया गया है। इसके पहले चरण में दिल्ली के निजामुद्दीन सेतु से यूपी गेट तक 8.7 किलोमीटर का पूरा हुआ। दूसरा चरण 19.2 किलोमीटर का यूपी गेट से गाजियाबाद के डासना तक का है। जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 दिसंबर, 2015 को इस मार्ग का उद्घाटन किया था। बता दें कि इस मार्ग की कुल लागत 7,855.87 करोड़ रुपए है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब