Inside Story: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में लकड़ी पर उकेरी 'राम दरबार' की पूरे देश में बढ़ी मांग, जानिए वजह

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में अयोध्या के राम यानी रामदरबार की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। काशी में लकड़ी पर उकेरी राम दरबार को लोग काफी पसंद कर रहे है। यहां के व्यापारियों का कहना है कि अयोध्या के व्यापारी लकड़ी में उकेरी रामदरबार को बनने का आर्डर दे रहे है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 14, 2022 4:33 AM IST / Updated: Apr 14 2022, 10:55 AM IST

अनुज तिवारी 
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या में राम मंदिर दरबार पिछले एक वर्षों से पर्यटकों की पहली पसंद बनी हैं। जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई हैं। पर्यटक मंदिर की भव्यता को देखने के लिए दूरदराज से पहुंच रहे हैं। दर्शन के बाद पर्यटक मंदिर दरबार को देख गदगद हो रहे हैं। वहीं पर्यटक लकड़ी से बने मंदिर दरबार की मूर्तियों को काफी पसंद कर रहे हैं। लकड़ी से बने इन मूर्तियों की डिमांड पिछले एक सालों से काफी ज्यादा हुई है। काशी विश्वनाथ धाम निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पर्यटक के साथ साथ राज्य नेताओं को भी खूब पसंद आया और यही वजह है कि एक बार फिर इसकी डिमांड बढ़ी है। 

काशी में बन रही अयोध्या रामदरबार को लकड़ी में जा रहा उकेरा  
अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद एक ओर अयोध्या में पर्यटकों की आमद बढ़ी है, वहीं काशी के हुनरमंद कारीगरों की लकड़ी पर उकेरी गई राम दरबार की मूर्तियों की मांग बढ़ी है। वाराणसी में आने वाले पर्यटक भी राम दरबार की मूर्तियों खास पसंद कर रहे हैं। शिव की नगरी काशी में अयोध्या के रामदबार की मूर्तियों को लकड़ी पर उकेरा जा रहा है।

Latest Videos

लकड़ी से बने मंदिर दरबार पर्यटकों की बन रही पहली पसंद
राम की नगरी अयोध्या और शिव की नगरी काशी का धार्मिक संबंध पहले से रहा है। अब काशी और अयोध्या का व्यावसायिक संबंध भी बन रहा है। वाराणसी के लकड़ी खिलौने उद्योग में अब राम दरबार की मूर्तियां भी बन रही हैं। लकड़ी खिलौना उद्योग से जुड़े अमर अग्रवाल और बिहारी लाल अग्रवाल ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और अयोध्या में राम मन्दिर के शिलान्यास के बाद पर्यटकों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। इससे लकड़ी के खिलौना उद्योग को काफी मदद मिली है। कोरोना के बावजूद अगले एक साल तक के लिए ऑर्डर मिल चुका है। 

अयोध्या के व्यापारी भी ऐसी मूर्तियों का ऑर्डर काशी में देकर बनवा रहे
वाराणसी जिला उद्योग के उपायुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से वाराणसी के लकड़ी उद्योग को काफी आर्डर मिल रहे हैं। राम दरबार की मांग ज्यादा आ रही है। लकड़ी खिलौना उद्योग से जुड़े लोगों का कहना कि अयोध्या में आने वाले धार्मिक पर्यटकों को लकड़ी पर उकेरी गई राम दरबार की मूर्तियों को बेहद पसंद आ रही है। अयोध्या के व्यापारी भी इन मूर्तियों का आर्डर वाराणसी में देकर बनवा रहे हैं। अन्य जगहों से भी इन मूर्तियों के ऑर्डर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीआई और ओडीओपी उत्पादों को उपहार में देने के अपील के बाद से बनारस के लकड़ी खिलौना उद्योग को काफी लाभ मिला है।

बसपा प्रमुख मायावती ने भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मना रही है अंबेडकर जयंती, सीएम योगी समेत सांसद व विधायक होंगे शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography