
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के साथ गठबंधन का बीज बोने वाले सुहेलदेव पार्टी (Suheldev Party) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एफआईआर फर्ज कराने की मांग की गई है। और यह मांग भारतीय जन-जन पार्टी के अध्यक्ष गौरव वर्मा ने की है। आपको बता दें कि अध्यक्ष गौरव शर्मा ने इस सम्बन्ध में अपने कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ के हजरतगंज थाने जाकर इंस्पेक्टर को प्रार्थनापत्र भी दिया व एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
गृहमंत्री व सीएम योगी पर टिप्पणी करने का आरोप
भारतीय जन-जन पार्टी के अध्यक्ष गौरव वर्मा शनिवार दोपहर हजरतगंज कोतवाली पहुंचे थे। उन्होंने इंस्पेक्टर के सामने आरोप लगाया कि ओमप्रकाश राजभर ने कुशीनगर में आयोजित जनसभा के दौरान गृहमंत्री व सीएम पर कई टिप्पणियां की। इन टिप्पणी के कारण माहौल भी बिगड़ सकता है। लिहाजा इस मामले में राजभर के खिलाफ सख्त कार्रवाई पुलिस को करनी चाहिये।
तथ्य सामने आने के बाद होगी कार्रवाई
गौरव वर्मा ने राजभर की विधानसभा सदस्यता भी रद्द करने की मांग की। उनके साथ मनीष साहू, सौराष्ट्र जीत सिंह, मोहित मिश्र समेत कई लोग मौजूद रहे। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की जा रही है। गौरव वर्मा से टिप्पणी से जुड़े साक्ष्य देने को कहा गया है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।