सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन के सहारे हो रही उपद्रवियों की पहचान, कानपुर में 15 हजार लोगों पर केस

Published : Dec 21, 2019, 01:04 PM ISTUpdated : Dec 21, 2019, 01:11 PM IST
सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन के सहारे हो रही उपद्रवियों की पहचान, कानपुर में 15 हजार लोगों पर केस

सार

वीडियोग्राफी व आइटीएमएस के कैमरों की मदद से बाकी उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। उपद्रवियों के खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर (उत्तर प्रदेश) । नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बिना अनुमति जुलूस निकालकर बवाल करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस वीडियोग्राफी, सीसीकैमरे और ड्रोन के सहारे उपद्रवियों की पहचान कर रही है। साथ ही बाबूपुरवा, चमनगंज, बेकनगंज, ग्वालटोली, कर्नलगंज, कोतवाली, अनवरगंज, फीलखाना और नौबस्ता थानों में 15 हजार से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया है। इन इलाकों में जगह-जगह 7500 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

3 हजार लोगों पर हत्या के प्रयास का केस
बाबूपुरवा में सीओ, दारोगा और सिपाहियों के घायल होने के बाद करीब 3000 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास, 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। ग्वालटोली में भी 100 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। 

उपद्रवियों पर होगी रासुका की कार्रवाई
मुकदमें दर्ज किए जाने के साथ ही 40 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियोग्राफी व आइटीएमएस के कैमरों की मदद से बाकी उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। उपद्रवियों के खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई की जाएगी।


ड्रोन से ली गई उपद्रवियों की तस्वीर
पुलिस का कहना है कि जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनकी फुटेज निकलवाई जा रही है। साथ ही वीडियोग्राफी व ड्रोन कैमरों की मदद से बनाई गई फुटेज के जरिए भी आरोपितों की पहचान की जाएगी।

जालौन से भेजे गए 300 पुलिस कर्मी
अब मौजूदा हालातों के बाद शासन ने एक डीआइजी और एक एसपी भेजने का फैसला लिया है। इसके अलावा दो कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएफ भी बढ़ा दी गई है। साथ ही जालौन से पुलिस के 300 जवानों को भी कानपुर भेजा गया है। इस तरह अब शहर में आठ कंपनी पीएसी, चार कंपनी आरएएफ और लगभग छह हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी