
देवरिया: उत्तर प्रदेश के जिले देवरिया से रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल चुकी है। इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवतहां गांव में बुधवार की सुबह दो सगे भाइयों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों सगे भाइयों की हत्या का आरोप सौतेले भाई, उसकी मां और भाभी पर लगा है। घटना की जानकारी होने पर एसपी डॉ श्रीपति मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और वारदात की जांच पड़ताल में जुटी है। उधर आरोपी सहित तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवतहा गांव निवासी श्रीनिवास दुबई में नौकरी करते है। उन्होंने दो शादियां की है। उनकी पहली पत्नी से दो बेटे और दूसरी पत्नी से भी दो बेटे है। श्रीनिवास की पहली पत्नी कुसुम देवी उसका छोटा बेटा राजू और बड़े बेटे जितेंद्र की पत्नी आर्चना है। वहीं दूसरी पत्नी मनसा देवी के दोनों बेटे अजय (17) और अभिषेक (12) है। पहली पत्नी कुसुम के बड़े बेटे जितेंद्र की पत्नी अर्चना पर आरोप लगाया है कि बुधवार की सुबह करीब छह बजे सोते समय मनसा के दोनों बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी। प्रॉपर्टी को लेकर उठा विवाद का भयावह परिणाम निकला है।
मां ने देखी बेटों को ऐसी हालत तो निकली चीख पुकार
गला रेतकर हत्या की वारदात को आरोपियों ने उस समय अंजाम दिया जब मनसा देवी सुबह-सुबह शौच के लिए खेतों में गई थी। जब वह वापस आई तो उसने देखा कि उसके दोनों बेटों का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। मां अपने दोनों बेटों को इस हालत में देखते ही चीखने चिल्लाने लगी। उसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वारदात की सूचना थाना पुलिस को दी। जिसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। इसकी जानकारी होने पर एसपी डॉ श्रीपति मिश्र, सीओ सदर श्रेयस त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंच गए है।
दोनों पत्नियां एक-दूसरे को देख लेने की बात कहती
श्रीनिवास की दूसरी पत्नी मनसा देवी अपने दोनों बेटों की मौत पर बदहवास हो गई। पड़ोसी उन्हें संभाल रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि श्रीनिवास की दोनों पत्नियों में प्रॉपर्टी के बंटवारे में तनाव था। तो वहीं सौतेले भाई का कहना था कि पिता दूसरी मां के दोनों बेटों को ज्यादा प्यार करते है। लेकिन श्रीनिवास की दोनों पत्नियां दोनों एक ही घर में रहती थी इस वजह से लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। दोनों के बीच तनाव की स्थिति ऐसी थी कि एक-दूसरे को देख लेने की भी बात कहती थी। ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ हफ्ते पहले ही दोनों परिवारों में मारपीट हुई थी। जिसमें मनसा देवी और उसके बेटे घायल हो गए थे।
वारदात पर आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
देवरिया के देवतहा गांव के लोगों ने बताया कि पहली पत्नी कुसुम देवी के बेटे काफी बड़े हैं, इसलिए ये हमेशा दोनों सतौले भाईयों पर दबाव बनाकर डराते-धमकाते रहते थे। वहीं इस घटना पर एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि दोनों पत्नियां और उनके बच्चे एक ही घर में रहते थे। आगे बताते है कि श्रीनिवास की पहली पत्नी, उसकी बड़ी बहू और छोटे बेटे पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वारदात को अंजाम क्यों दिया गया इसकी जांच की जा रही है और जांचकर जल्द खुलासा करेंगे।
मेरठ में शादी के दौरान रोटी बना रहे युवक ने की ये शर्मनाक हरकत, वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।