देवरिया में दो मंजिला जर्जर मकान गिरने से उजड़ गया परिवार, मलबे में दबकर पति-पत्नी समेत बेटी की हुई मौत

यूपी के जिले देवरिया में एक दो मंजिला मकान के गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। करीब तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद तीनों शवों को मलबे से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2022 3:46 AM IST

देवरिया: उत्तर प्रदेश के जिले देवरिया में बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। यहां सोमवार की सुबह एक दो मंजिला मकान के गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। घर में रहने वाले एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी सहित परिवार के तीन सदस्यों की इस हादसे में मौत हो गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना था और उसकी स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं थी। घटना के बाद काफी संख्या में मौके पर लोग पहुंचे तो वहीं पुलिसकर्मियों को सूचित किया गया। प्रशासन और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटे हैं। 

हादसे में दंपति समेत दो साल की बेटी की हुई मौत
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के अंसारी रोड पर स्थित एक व्यवसायी के मकान में हुआ है। व्यवसायी सत्य प्रकाश बरनवाल का काफी पुराना जर्जर दो मंजिला मकान इस रोड पर स्थिति है। काफी समय से दिलीप (35) पुत्र गोपाल, पत्नी चांदनी (30) रहते हैं। दोनों मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। रविवार की रात पति, पत्नी चांदनी और दो साल की बेटी पायल नीचे के तल पर कमरे में पास सोए थे। इसी दौरान सोमवार की सुबह अचानक मकान भरभरा कर गिर गया जिससे तीनों दब गए और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिलीप की मां प्रभावती (65) उस समय किसी काम से उठी थीं, वह घर के बाहर आई थीं। इस वजह से उन्हें हल्की चोट आई। इसके साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। 

Latest Videos

तीन घंटे के बाद दमकलकर्मियों ने शवों को निकाला बाहर
मकान के गिरने की तेज आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और 112 को डायल कर सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने इस घटना के बारे में आलाधिकारियों को सूचित किया। इस हादसे के बाद जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर एसपी संकल्प शर्मा, सीओ श्रीयश त्रिपाठी सहित अन्य अफसर मौके पर दमकल के साथ पहुंच गए। करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद दमकलकर्मियों ने जेसीबी की सहायता से तीनों के शवों को मलबे से बाहर निकाला। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया है। इस हादसे को लेकर एसडीएम सदर सौरभ सिंह का कहना है कि देर रात करीब 3 बजे अंसारी रोड पर एक पुराना मकान गिर गया। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और दमकल विभाग ने शव बरामद कर लिए हैं। 

लखनऊ में भारी बारिश से गिरी मकान की दीवार, 9 की मौत और 2 घायल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने व्यक्त की संवेदनाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev