डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बताया यूपी में BJP को मिलेंगे कितने प्रतिशत वोट

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत प्रयास कर देश तथा प्रदेश को विकास की राह पर ला दिया है। भारत की गिनती देश के सभी विकसित देशों में हो रही है। इतना ही नहीं सभी देश किसी भी बड़े फैसले के लिए भारत की ओर जरूर देखते हैं।

लखनऊ: एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ( Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने भरोसा जताया की भाजपा को 60 प्रतिशत वोट मिलेंगे। बाकी 40 प्रतिशत में भी कुछ भाजपा के हिस्से में आएगा। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं आज ये कह रहा हूं कि इस बार चुनाव में सौ में से साठ फीसदी हमारा होगा और चालिस में बंटवारा होगा, और उसमें भी हमारा होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत प्रयास कर देश तथा प्रदेश को विकास की राह पर ला दिया है। भारत की गिनती देश के सभी विकसित देशों में हो रही है। इतना ही नहीं सभी देश किसी भी बड़े फैसले के लिए भारत की ओर जरूर देखते हैं।

आराम को हराम समझते हैं सीएम और पीएम
केशव प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अमीर के घर में बिजली थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सौभाग्य योजना के तहत गरीबों के घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया। आज यूपी में एक करोड़ 41 लाख घरों में बिजली देने का काम हुआ है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं- सेवा परमो धर्म। उन्होंने तो सदैव जनता की सेवा की है। चाहे सत्ता में रहो या विपक्ष में। उसी राह पर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी हैं। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री तो आराम को हराम समझते हैं। ऐसे प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी के लिए अखिलेश यादव का आपत्तिजनक शब्द कहना गलत है। प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम को नया तथा भव्य स्वरूप दिया है। मुझे पता है कि अखिलेश यादव काशी में बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन करने नहीं जाएंगे, लेकिन देश के सर्वश्रेष्ठ नेता के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग ठीक नहीं है।

Latest Videos

शहीद जवान को दिया गया पूरा सम्मान 
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश व प्रदेश की सेवा करते हुए कोई भी सैन्य अधिकारी जैसे पुलिस या आर्मी का कोई जवान शहीद होता है, तो उसके घर तक की सड़क को जय हिंद वीर पथ के नाम से बनाकर देने का काम हमारी सरकार ने किया है। उनको पूरा सम्मान दिया गया है। इसी तरह से ओलिंपिक तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल मुकाबलों में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के नाम से सड़क बनाकर हमने उन सभी का उत्साहवर्धन किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!