
अयोध्या (Uttar Pradesh) । डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा रविवार को अयोध्या पहुंचे। रामलला के दर्शन किए और वहां चल रहे मंदिर निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। विश्वविद्यालय में रामायण और रामचरितमानस पर शोध होगा। बता दें कि मंदिर परिसर में नींव की खुदाई का काम 60 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। अप्रैल से राम मंदिर की बुनियाद की भराई का काम शुरू हो सकता है।
तय समय में बनेगा मंदिर
डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में मंदिर निर्माण की सभी बाधाएं दूर हुई हैं। मंदिर ट्रस्ट तेजी से निर्माण कार्य करा रहा है। मंदिर निर्माण का काम देखकर मैं धन्य हुआ हूं। तय समय में मंदिर बनेगा।
2500 करोड़ जमा
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में 4 मार्च तक 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हुए हैं। महासचिव चंपतराय के मुताबिक निधि समर्पण अभियान के जरिए 10 करोड़ परिवारों से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया 9 लाख कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लिया निधि समर्पण किया।
तमिलनाडु से 85 करोड़ मिला
चंपतराय ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश से 4 करोड़, मणिपुर से दो करोड़, मिजोरम से 21 लाख, नागालैंड से 28 लाख, मेघालय से 85 लाख और दक्षिण के राज्यों में से तमिलनाडु से 85 करोड़ व केरल से 13 करोड निधि का समर्पण हुआ है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।