उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल में डिप्टी सीएम की कुर्सी को दोबारा संभाल रहे केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य के ग्रामीण इलाकों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत गांवों में खेल के मैदान बनाएं जाएंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों मे मनरेगा के तहत खेल के मैदान मनरेगा पार्क के रूप में विकसित करने का कार्य कराया जाएगा। यह खेल के मैदान ग्रामीण खेल प्रतिभाओं की प्रतिभा को उभारने व निखारने में सहायक सिद्ध होंगे।
ग्राम्य विकास के लिए बनाई गई योजनाएं
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्य योजना बनाई गई है। पूर्व में भी ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 11000 खेल के मैदानों का निर्माण कराया गया है। ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष लगभग 5000 खेल के मैदानों का निर्माण कराए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है। इससे जहां खेल प्रतिभाएं निखरेंगी, वहीं मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार भी प्राप्त होगा।
इको सिस्टम के संचालन को करेगा दुरुस्त
केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी बताया कि पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा एवं इको सिस्टम के संचालन को दुरुस्त रखने के लिए मनरेगा एवं उद्यान विभाग के मध्य कन्वर्जेंस करते हुए कृषकों की भूमि पर फलदार पौधों का रोपण, फूलों की खेती, नर्सरी की स्थापना संबंधी कार्य कराए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिगत जल सुधार एवं जल संरक्षण हेतु मनरेगा के तहत चेक डैम निर्माण, बंडिंग, तालाब निर्माण एवं पुनरुद्धार एवं सिंचाई संबंधी आदि कार्य भी कराए जाएंगे। मनरेगा के तहत गांव में कैटल सेड व हाईटेक नर्सरी बनाने की कार्ययोजना बनाई गई है। नदियों के किनारे वृक्षारोपण और उनके किनारे पड़ने वाले तालाबों के पुनरुद्धार या फिर वहां कोई नाला जा रहा है ,तो उसकी सफाई आदि के कार्य भी कराए जाएंगे।
14 प्रस्तावों को बीजेपी ने दी मंजूरी
आपको बता दें कि यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार मंगलवार को 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। जिसमें से भारतीय जनता पार्टी ने स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग पर ज्यादा जोर दिया है। लोक भवन के एनेक्सी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों और संबंधित विभागों के सचिवों के साथ बैठक की। इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तथा अन्य कैबिनेट मौजूद थे।
अमेरिका जाने के लिए वीजा का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी, यूएस जारी करने जा रहा है 8 लाख वीजा