डिप्टी सीएम के सामने दुष्कर्म पीड़िता ने रोकर बताया दर्द, कहा- मुकदमा दर्ज करने के नाम पर पीटता है इंस्पेक्टर

आगरा दौरे के दूसरे दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जन चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। इस बीच पहुंची एक महिला ने इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया। जिसके बाद मामले में एसएसपी को बुलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।  

आगरा: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में आयोजित जन चौपाल के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। इस बीच एक दुष्कर्म पीड़िता उनके सामने फफक-फफक कर रोने लगी। पीड़िता ने बताया कि उसे थाने से न्याय नहीं मिल पा रहा है। वह शिकायत दर्ज कराने जाती है तो उसे मारकर भगा दिया जाता है। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने तत्काल एसएसपी सुधीर कुमार को वहां बुलाया। इसी के साथ मामले में गंभीरता से दोषियों पर कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए। 

उठाई गई कई समस्याएं
उप मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे हुए हैं। यहां वह शुक्रवार को जन चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे। यहां लपकों की समस्या को लेकर भी लोगों के द्वारा जिक्र किया गया। केशव प्रसाद मौर्य के पास पहुंचे प्रदीप कुमार ने बताया कि ताजमहल और आसपास के क्षेत्र में लपकों (अनाधिकृत गाइड) का आतंक है। वह पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं। जिसके बाद मामले में कार्रवाई को लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया। इस बीच गोविंद ने ग्वालियर रोड पर धार्मिक स्थल के हो रहे अवैध निर्माण को लेकर शिकायत पत्र दिया। 

Latest Videos

उप मुख्यमंत्री ने कहा हर वर्ग के लिए हो रहा कार्य 
उप मुख्यमंत्री ने अजान प्रकरण में याचिका न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के व्यक्ति के लिए काम कर रही है। किसी के साथ भी अन्याय न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों से भी एयरपोर्ट और सर्किट हाउस पर वार्तालाप की। जहां उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली का संकट है और इसके चलते सिंचाई में दिक्कत आ रही है। नहरों में पानी न होने के चलते भी उन्होंने समस्याओं का जिक्र किया। 

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, दर्शन पूजन के बाद विद्यालय का किया निरीक्षण

मामूली विवाद के बाद प्रेमी ने बिस्तर पर ही कुल्हाड़ी से काटी प्रेमिका की गर्दन, पड़ोसियों ने किया बड़ा खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC