
मथुरा (Uttar Pradesh) । दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी छटीकरा रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गई। उसके पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। बता दें कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि डिब्बे पलटने की वजह से दिल्ली की ओर जाने वाला रेलमार्ग बाधित है।
रूट किया गया डायवर्ट
दिल्ली-आगरा रेलवे प्रखंड पर छटीकरा ओवरब्रिज के पास यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद-वल्लभगढ़ मालगाड़ी पर सरिया लदा था। ट्रैक बाधित होने की वजह से इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को मथुरा-अलवर होकर पास कराया जा रहा है, जबकि कुछ को आगरा से ही डायवर्ट किया गया है।
स्टेशन मास्टर ने कही ये बातें
स्टेशन डायरेक्टर रवि प्रकाश ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने से अप और डाउन रुट की ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। मालगाड़ी के डिरेल डिब्बों को पटरी पर वापस चढ़ाने का काम जारी है। मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से क्यों उतरे इसकी वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।