देव दीपावली होगी खास, मोदी की काशी में दिखेगा 40 फुट ऊंचा और 8 फुट चौड़ा 'कश्मीर'

इस बार मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में देव दीपावली काशाी टू कश्मीर थीम पर मनाई जाएगी। कश्मीर के लाल चौक पर बने स्तंभ का प्रतिरूप गंगा किनारे देखने को मिलेगा। जोकि 40 फुट ऊंचा और 8 फुट चौड़ा होगा। माना जा रहा है कि ये थीम जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के फैसले के स्वागत में रखी गई है।

वाराणसी (Uttar Pradesh). इस बार मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में देव दीपावली काशाी टू कश्मीर थीम पर मनाई जाएगी। कश्मीर के लाल चौक पर बने स्तंभ का प्रतिरूप गंगा किनारे देखने को मिलेगा। जोकि 40 फुट ऊंचा और 8 फुट चौड़ा होगा। माना जा रहा है कि ये थीम जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के फैसले के स्वागत में रखी गई है। बता दें, 12 नवंबर को तुलसी घाट पर देव दीपावली मनाई जाएगी। 

थीम में देखने को मिलेगी कश्मीर की झलक
बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर और बीएचयू के पुरातन छात्र प्रभात ठाकुर अपनी टीम के साथ इस थीम को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया, लाल चौक पर बने स्तंभ का प्रतिरुप लकड़ी, प्लाई और बांस से तैयार किया जा रहा। इसके अलावा श्रीनगर की डल झील, शिकारा, शंकराचार्य मंदिर और कश्मीर की संस्कृति की तस्वीरों को बाबा विश्वनाथ मंदिर के संग उकेरा जाएगा। कुल 24 लोगों की टीम काम कर रही है। 

Latest Videos

कई फिल्मों में काम कर चुके हैं थीम को तैयार करने वाले प्रभात
प्रभात बोकारो के रहने वाले हैं। वो कहते हैं- 1993-97 तक मैंने फाइन आर्ट की पढ़ाई की। 1999 में बॉलीवुड फिल्म हेरा फेरी में सहयोगी आर्ट डायरेक्टर के तौर पर काम करने का मौका मिला। इसके बाद आंखे, मकबूल, रांझणा, बेशर्म, तेरे नाल लव हो गया, कड़वी हवा समेत दर्जनों मूवी में काम किया। सबसे यादगार सेट नाना पाटेकर और शाहिद कपूर की फिल्म पाठशाला और साउथ के सुपर स्टार अलु अर्जुन की फिल्म बद्रीनाथ रही थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह